Viral Video : दबंग ने तमंचा निकाला और मारता रहा, सबकुछ देखते रहे पुलिसवाले.

Viral Video : दबंग ने तमंचा निकाला और मारता रहा, सबकुछ देखते रहे पुलिसवाले.

यूपी तक

18 Jun 2023 (अपडेटेड: 18 Jun 2023, 06:08 PM)

follow google news

शामली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां पुलिसवालों के सामने एक दबंग हाथों में तमंचा लिया एक युवक को जमकर पीट रहा है.. थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव Hasanpur नोजल में पुलिस के सामने पिस्टल हाथ में लिए हुए दबंग युवक ने एक युवक को बेरहमी से पीटा. वीडियो में पुलिसर्कमी पिटने वाले युवक को तो बचाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन तमंचे वाले दबंग के सामने उनकी एक नहीं चल पा रही. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है..सवाल ये कि यूपी में भला ऐसी गुंडागर्दी कैसे हो सकती है वो भी पुलिस वालों के सामने. देखिए दबंग का असर थानाभवन थाना के दरोगा जी और इतने पुलिसवालों के सामने कैसे गुंडागर्दी दिखा रहा है बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को धका देते हुए फिल्म स्टाइल में हाथ में पिस्टल लेकर जमकर कूटाई कर रहा है.

    follow whatsapp