अयोध्या में फायरिंग, पुलिस से छूटते ही SP प्रत्याशी अभय ने UP Tak से की बात, बताई कहानी

अयोध्या में चुनाव प्रचार के दौरान एसपी और बीजेपी पक्ष में हिंसक झड़प के बाद गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह…

यूपी तक

19 Feb 2022 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 09:37 AM)

follow google news

अयोध्या में चुनाव प्रचार के दौरान एसपी और बीजेपी पक्ष में हिंसक झड़प के बाद गोसाईगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. 19 फरवरी को जेल से बाहर निकलने के बाद अभय सिंह ने यूपी तक से खास बातचीत में घटना के बारे में विस्तार से बताया.

उन्होंने कहा, “महाराजगंज थाना इलाके के कबीरपुर चौराहे के पास पहुंचते ही बीजेपी के गुंडे खड़े थे, उन्होंने हमारी गाड़ियों पर पथराव और फायरिंग की. उसके बाद मैं थाने पहुंचा, वहां बीजेपी के लोग तोड़फोड़ और उपद्रव मचा रहे थे. कुछ देर बाद पुलिस अधिकारी आए, हम लोगों ने तहरीर दी, केस दर्ज हुआ. उसके बाद मैं अपने घर चला गया. फिर हमको रात में आईजी साहब के यहां से बुलाया गया, मैं वहां पहुंचा फिर मेरी गिरफ्तारी कर ली गई. इसके बाद मुझे पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां 5 लाख का बॉन्ड भराकर छोड़ा गया.”

चुनाव को लेकर अब आपकी क्या रणनीति है? इस पर उन्होंने कहा, “जनता के दबाव और बुजुर्गों के आशीर्वाद से पुलिस ने मुझे मुचलके पर छोड़ दिया.”

एसपी नेता ने आरोप लगाया, “आम जनता, गरीबों और मजदूरों का हमारे प्रति समर्थन देख बीजेपी को लगा कि कहीं ऐसा न हो जाए कि उसकी 15-20 सीटें नुकसान हो जाए, हमारी गिरफ्तारी की वजह से वह कई सीटों पर चुनाव न हार आए, इसलिए बीजेपी इस मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई.”

बीजेपी पक्ष की तरफ से फायरिंग के आरोपों पर अभय सिंह ने कहा, “उन्होंने (बीजेपी पक्ष) पहले फायरिंग की, तोड़फोड़ की और थाने गए. मेरा केस उनसे पहले दर्ज हुआ है.”

उन्होंने कहा, “बीजेपी के लोग चाहते हैं कि हम क्षेत्र में प्रचार न कर पाए, इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं.”

चुनाव के बीच फायरिंग! मुख्तार का ‘दाहिना हाथ’ कहे जाने वाले अभय सिंह गिरफ्तार, जानें कहानी

    follow whatsapp