Point Blank : किसी को खबर भी न थी और यहां हो गया भयंकर कांड!

Point Blank : किसी को खबर भी न थी और यहां हो गया भयंकर कांड!

यूपी तक

• 12:39 PM • 03 Jun 2023

follow google news

बोरियों में भरा ये अनाज गरीबों के लिए था.. लेकिन उनतक पहुंच नहीं पाया.. क्योंकि सरकारी योजना में कहीं ना कहीं लालच का दीमक लग गया.. लखीमपुर खीरी में फ़रधान थाना क्षेत्र के कोर्रैया गांव में गरीबों को बांटने के लिए आया पीडीएस का अनाज बेचते हुए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया… प्रधान थाने की पुलिस और नायब तहसीलदार को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गांव का रहने वाला राहुल अपने घर में गरीबों को बांटने के लिए आया पीडीएस का अनाज इकट्ठा करता है और उसे ले जाकर खुले बाजार में भेजता है इस जानकारी पर टीम ने आरोपी राहुल के घर पर छापेमारी की.. और करीब 120 बोरी अनाज बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया..

    follow whatsapp