UP Crime : भाई-भाई में भी अब नहीं बचा कोई प्यार..सिर्फ इतने रुपयों के लिए एक ने कर दिया कांड!

UP Crime : भाई-भाई में भी अब नहीं बचा कोई प्यार..सिर्फ इतने रुपयों के लिए एक ने कर दिया कांड!

यूपी तक

• 03:00 AM • 03 Jun 2023

follow google news

तो भैया एक कहावत है कि बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया… बस इस लाइन का सबसे सही उदाहरण तब देखने को मिला जब एक भाई ने 500 रुपए के लिए अपने ही भाई की हत्या कर दी… 

 लेकिन पूरा मामला क्या था अब वो भी जान लीजिए… दरअसल मथुरा के फरह थाना इलाके में पिछले कई दिनों से परिवार में भाई में पैसों को लेकर लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा था. पैसे हों या फिर जमीनी विवाद… ऐसा कोई मसला नहीं होता जब दोनों भाइयों में लड़ाईना हो. वहीं इन्ही सब लड़ाई पर मृतक सूरज की पत्नी आरती ने कहा कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की लेकिन कहीं कोई मदद नहीं की गई…

जिसके बाद गुरूवार को दोनों भाईयों में 500 रुपए को लेकर पारपीट हुई. मारपीट में सरिए लाठी डंडे चले और सूरज की जान चली गई. मृतक सूरज की पत्नी ने ना केवल भाई जगवीर पर हत्या का आरोप लगाया बल्कि ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए…

    follow whatsapp