Atiq Ahmad : भरे कोर्ट में अतीक अहमद पर वकीलों ने क्या फेंक दिया?

Atiq Ahmad : भरे कोर्ट में अतीक अहमद पर वकीलों ने क्या फेंक दिया?

यूपी तक

• 01:19 PM • 13 Apr 2023

follow google news

एक ओर अतीक अहदम के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया, तो दूसरी ओर अतीक अहमद प्रयागराज जेल में पेशी को लगाया. इस दौरान अतीक अहमद पर जूते से लेकर पानी तक फेंका गया. वहीं, सूत्रों की मानें, तो जब अतीक अहमद को कोर्ट से बाहर रोते हुआ आया. उनसे अपने भाई अशरफ से रोते हुए बोला कि अब तुम्हे ही परिवार का ख्याल रखना है, ये सब मेरी वजह से हुआ है. ऐसा होगा ये कभी नही सोचा था.

Atiq Ahmad update

    follow whatsapp