गर्मी उतारने वाला बयान याद है? सपा MLA नाहिद के चाचा से जुड़ी प्रॉपर्टी पर चल गया बुल्डोजर

यूपी में योगी टू सरकार बनने के बाद कैराना में पुलिस-प्रशासन दबंग भूमाफियाओं की अवैध संपत्तियों व अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चला रहा है. इसी…

शरद मलिक

• 04:01 PM • 06 Apr 2022

follow google news

यूपी में योगी टू सरकार बनने के बाद कैराना में पुलिस-प्रशासन दबंग भूमाफियाओं की अवैध संपत्तियों व अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर चला रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पहले भूरा रोड स्थित कृषि मंडी उत्पादन समिति के सामने समाजवादी के विधायक चौधरी नाहिद हसन के सगे चाचा सरवर हसन के कब्जे से करीब 10 बीघा सरकारी भूमि को प्रशासन ने कब्जा मुक्त करा दिया था. इसके बाद बुधवार को भी प्रशासन द्वारा विधायक के चाचा सरवर हसन द्वारा कथित तौर रामडा रोड पर मौजूद शत्रु संपत्ति पर बेचे गए प्लॉट्स पर खडे तीन अवैध निर्माणों पर भी बुल्डोजर चलवा दिया.

इसके अलावा प्रशासन पुराने बाईपास पर मौजूद विधायक नाहिद हसन के पुराने राइस सेलर के पास भी बुल्डोजर लेकर पहुंचा. यहां पर विधायक नाहिद हसन के ही दूसरे चाचा अरशद हसन व एक अन्य रिश्तेदार अरशद अली पर भी आरोप है कि बिना परमिशन के अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी. प्रशासन द्वारा यहां कॉलोनी की डीमारकेशन को ध्वस्त करा दिया गया.

आपको बता दें कि ये वही इलाके हैं जहां यूपी चुनाव के दौरान गर्मी उतारने वाले बयान काफी चर्चा में रहे. इस पूरी प्रशासनिक कार्रवाई पर आधारित रिपोर्ट को ऊपर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है.

    follow whatsapp