जयंत चौधरी को बर्थडे से पहले योगी सरकार से मिला ये तोहफा! RLD चीफ ने खुद कही ये बात

योगी सरकार के एक फैसले ने RLD प्रमुख जयंत चौधरी का दिन ही बना दिया. उनके जन्मदिन से एक दिन पहले आया योगी सरकार का इस फैसले को जयंत ने सबसे अच्छा तोहफा बताया है.

यूपी तक

27 Dec 2023 (अपडेटेड: 27 Dec 2023, 11:09 AM)

follow google news

Jayant Chaudhary News: योगी सरकार के एक फैसले ने RLD प्रमुख जयंत चौधरी का दिन ही बना दिया. उनके जन्मदिन से एक दिन पहले आया योगी सरकार के इस फैसले को जयंत ने सबसे अच्छा तोहफा बताया है. योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में 3 साल की छूट देने का फैसला लिया. अब योगी सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा खुद जयंत चौधरी नजर आए. आज यानी 27 दिसंबर को जयंत का जन्मदिन है और जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले 26 दिसंबर को योगी सरकार के आयु सीमा में छूट देने के फैसले को लेकर जयंत चौधरी ने खुशी जाहिर की.

जयंत ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “कल मेरा जन्मदिवस है और इससे अच्छा तोफ़ा नहीं मिल सकता! उत्तर प्रदेश में 60,244 सिपाही भर्ती में 3 साल की आयु सीमा बढ़ेगी! योगी जी ने उचित निर्णय लिया है. @RLDparty कार्यकर्ताओं ने इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ज़बरदस्त तरीक़े से उठाया और अपनी बात मनवाई है.”

    follow whatsapp