Kanpur News Hindi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कानपुर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा दिया. वीएसएसडी कॉलेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर को यह उपहार दिया. इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की. वहीं सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि अब कोई भी अपराधी या कोई भी समाज विरोधी तत्व अगर एक चौराहे पर किसी बहन को छेड़ता हो और अगले चौराहे डकैती डालने की सोचता है तो सीसीटीवी के मदद से पुलिस उसे अगले चौराहे पर ढ़ेर कर चुकी होगी. अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने की सोच भी नहीं सकता.
कानपूर न्यूज़: वहीं लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कभी कानपुर को यूपी का मैनचेस्टर कहा जाता था, लेकिन 1970-80 के बीच कानपुर ने गलत लोगों की आंखें मूंद लीं और कानपुर अराजकता और कानून व्यवस्था की स्थिति का केंद्र बन गया. उन्होंने आगे कहा कि कानपुर कभी इतना प्रदूषित हुआ करता था, लेकिन भाजपा सरकार के तहत, चीजें बदल गईं. हमारी सरकार का प्राथमिक लक्ष्य गंगा नदी की सुरक्षा है. कानपुर को ‘नमामि गंगे’ का एक महत्वपूर्ण बिंदु माना जाता था.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में कानपुर को मेट्रो सेवा मिली. कानपुर रक्षा गलियारों में से एक का केंद्र भी है. हम कानपुर को एक बार फिर यूपी का मैनचेस्टर बनाएंगे. सीएम योगी ने कहा कि जल्द ही कानपुर का अपना एयरपोर्ट भी होगा. उन्होंने कहा कि कानपुर में जल्द ही मेट्रो सिटी के नाम से भी जाना जाएगा.
मैनपुरी और खतौली के नतीजे पार्टी की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष
ADVERTISEMENT
