Akash Anand on Akhilesh Yadav:मायावती के भतीजे ने अखिलेश यादव को कहीं का ना छोड़ा!

Akash Anand on Akhilesh Yadav:मायावती के भतीजे ने अखिलेश यादव को कहीं का ना छोड़ा!

यूपी तक

• 04:34 AM • 04 Apr 2023

follow google news

एक ओर अखिलेश यादव ने कांशीराम की विरासत पर दावा ठोंक कर एक बड़ा दांव चल दिया है..तो बीएसपी में खलबली मच गई..रायबरेली में अखिलेश के कार्यक्रम के बाद एक बाद बाद हमले बसपा की ओर से होने लगे..तो वहीं मायावती के भतीजे और उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद ने भी अखिलेश यादव को आड़े हाथों ले लिया..और एक बाद एक कई ताड़बतोड़ हमले कर दिए..अखिलेश जिस दलित सेंटीमेंट की बात कर रहे थे..जिन बहुजन महापुरुषों का बखान कर रहे थे..उन्हीं के सहारे आकाश आनंद ने अखिलेश पर वार किया..

Akash Anand attacked Akhilesh yadav on dalit politics

    follow whatsapp