Akhilesh Yadav : मंच से गलतियां गिना रहे थे अखिलेश, की तभी मंच ही भर-भरा कर गिर गया!

Akhilesh Yadav : मंच से गलतियां गिना रहे थे अखिलेश, की तभी मंच ही भर-भरा कर गिर गया!

यूपी तक

• 10:11 AM • 01 May 2023

follow google news

निकाय चुनाव के मौसम जहां बीजेपी को लोग धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, वहीं, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोर्चा संभाल रखा है. इस बीच वह संत कबीर नगर जिले में सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे. अपने नेता को देखने के लिए वहां सपाइयों की भी भीड़ लग गई थी. एक तरफ अखिलेश यादव को मंच था, दूसरी एक ओर मंच था, जिस पर ठूंसमठूस कार्यकर्ता चढ़े हुए थे. एक ओर अखिलेश यादव अपनी गलती गिना रहे थे और विपक्ष पर हमला बोल रहे थे. दूसरी मंच भरभरा कर गिर गया.

akhilesh yadav in sant kabir nagar

    follow whatsapp