निकाय चुनाव के मौसम जहां बीजेपी को लोग धुआंधार प्रचार कर रहे हैं, वहीं, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोर्चा संभाल रखा है. इस बीच वह संत कबीर नगर जिले में सुरेंद्र यादव की पुण्यतिथि पर पहुंचे थे. अपने नेता को देखने के लिए वहां सपाइयों की भी भीड़ लग गई थी. एक तरफ अखिलेश यादव को मंच था, दूसरी एक ओर मंच था, जिस पर ठूंसमठूस कार्यकर्ता चढ़े हुए थे. एक ओर अखिलेश यादव अपनी गलती गिना रहे थे और विपक्ष पर हमला बोल रहे थे. दूसरी मंच भरभरा कर गिर गया.
ADVERTISEMENT
akhilesh yadav in sant kabir nagar
ADVERTISEMENT
