योगी के मंत्री संजय निषाद ने सरदार पटेल की मौत पर खड़े किए सवाल! सरकार से कर डाली ये मांग

आलोक श्रीवास्तव

• 02:37 AM • 01 Nov 2022

Sultanpur News: निषाद पार्टी (NISHAD Party) के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई…

UPTAK
follow google news

Sultanpur News: निषाद पार्टी (NISHAD Party) के अध्यक्ष और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Vallabhbhai Patel) की मौत पर सवाल खड़ा कर दिया है. संजय निषाद ने कहा कि सरदार पटेल की मौत अभी भी संदिग्ध मानी जा रही है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को इस केस को गंभीरता से लेकर जांच करवानी चाहिए और पूरे मामले को स्पष्ट करना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि सुल्तानपुर जिले में मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान का कार्यक्रम शहर के तिकोनिया पार्क में आयोजित किया गया था, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान संजय निषाद ने सरदार पटेल की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि, जो भी समितियां बनी हुई हैं हम उनसे मांग करते हैं कि जल्दी से जांच कर इस मामले को स्पष्ट किया जाए.

गौरतलब है कि संजय निषाद ने सरदार पटेल की मौत पर उस समय सवाल खड़ा किया है जिस दिन पूरा देश सरदार पटेल की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दे रहा था.

सभी जातियों को न्याय मिलना चाहिए

इस दौरान कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि काफी सारी जातियों को बाद में जोड़ा गया है, बहुत सी ऐसी जातियां हैं  जो अन्य पिछड़ा वर्ग और SC-ST में नहीं है. उन जातियों के साथ भी न्याय होना चाहिए. उन्होंंने आगे कहा कि,  अनुसूचित जाति को राष्ट्रपति का नोटिफिकेशन भी मिला हुआ है फिर भी इन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है. सभी के साथ न्याय होना चाहिए.

सुल्तानपुर: ट्रेन में सपा विधायक के गनर पर चाकुओं से जानलेवा हमला, हथियार लूट भागे बदमाश

    follow whatsapp
    Main news