PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू-उप राष्ट्रपति धनखड़ प्रयागराज महाकुंभ में कब आएंगे? ये पता चला

UP News: प्रयागराज महाकुंभ का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा बनेंगे या नहीं? इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

President Droupadi Murmu, Vice President Jagdeep Dhankhar, Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, Prayagraj Mahakumbh, Prayagraj, Mahakumbh, Mahakumbh 2025, Kumbh, UP News

हिमांशु मिश्रा

21 Jan 2025 (अपडेटेड: 21 Jan 2025, 01:36 PM)

follow google news

UP News: प्रयागराज महाकुंभ का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा बनेंगे. राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, तीनों ही महाकुंभ में हिस्सा लेने प्रयागराज आएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी के दिन महाकुंभ का हिस्सा बनने प्रयागराज आ सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रपति मुर्मु भी आएंगी महाकुंभ

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेगीं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी के दिन प्रयागराज आएंगी और महाकुंभ में शामिल होंगी.

सूत्रों के मुताबिक, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी 1 फरवरी के दिन महाकुंभ में आ सकते हैं. महाकुंभ प्रशासन और प्रयागराज प्रशासन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि महाकुंभ में स्नान करने अभी तक कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री आ चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. अब देखना ये है कि आखिर कब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति महाकुंभ आते हैं. आपको ये भी बता दे ंकि महाकुंभ का प्रारंभ 13 जनवरी के दिन हुआ था. 26 फरवरी के दिन महाकुंभ समाप्त हो जाएगा.

    follow whatsapp