माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमर अंसारी को लखनऊ के दारुलशफा स्थित विधायक आवास से अरेस्ट किया गया. यह गिरफ्तारी उनकी मां और 50 हजार की इनामी अपराधी अफशां अंसारी के नाम पर जाली दस्तखत करने के आरोप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में उमर के साथ-साथ उनके वकील लियाकत अली को भी आरोपी बनाया है. उमर की गिरफ्तारी के तुरंत बाद मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने इसकी जानकारी अपने एक्स पोस्ट में दी.
ADVERTISEMENT
तुरंत ही सोशल मीडिया पर उमर अंसारी को लेकर तमाम तरह की पोस्ट शेयर होने लगीं. इसी बीच गाजीपुर पुलिस ने आधिकारिक रूप से गिरफ्तारी की जानकारी का प्रेस नोट भी जारी कर दिया. अब पुलिस ने उमर को मीडिया के सामने पेश किया है. यूपी Tak ने गाजीपुर एसपी डॉ. इरज राजा से इस मामले में विस्तार से बात की है.
फर्जी दस्तखत से हड़पना चाहता था करोड़ों की संपत्ति
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. इरज राजा ने बताया कि उमर अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई एक बेशकीमती प्रॉपर्टी को छुड़ाने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कीमती कमर्शियल प्रॉपर्टी से जुड़ा है. इस प्रॉपर्टी को साल 2021 में जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया था. इस जब्त संपत्ति की मौजूदा बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.
गाजीपुर SP के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत यहां नीचे देखिए
पुलिस के अनुसार उमर अंसारी ने अपने वकील लियाकत अली के साथ मिलकर इस प्रॉपर्टी को छुड़ाने के लिए कोर्ट में एक याचिका दायर की. इस याचिका में उनकी मां अफशां अंसारी के दस्तखत थे, लेकिन जांच के दौरान यह पाया गया कि हस्ताक्षर फर्जी थे और अफशां अंसारी के असली हस्ताक्षर से बिल्कुल मेल नहीं खाते थे.
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने उठाया, लखनऊ में क्या-क्या हुआ सब जानिए
फरार मां के दस्तखत करने का आरोप
एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि इस मामले में यह बात अहम है कि अफशां अंसारी खुद एक 50 हजार की इनामी अपराधी हैं और विभिन्न मुकदमों में वांछित हैं. उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी है, इसलिए उनका खुद सामने आकर किसी दस्तावेज पर दस्तखत करना और कोर्ट में जमा करवाना संभव नहीं था. यह बात उमर अंसारी को अच्छी तरह से पता थी. पुलिस का दावा है कि उमर और उनके वकील ने जानबूझकर आपराधिक साजिश रचते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए, ताकि कोर्ट को गुमराह करके इस प्रॉपर्टी का अवैध लाभ लिया जा सके.
मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर उमर की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. गाजीपुर पुलिस ने उमर अंसारी को लखनऊ से हिरासत में लेने के बाद गाजीपुर लाकर मीडिया के सामने पेश किया. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
