प्रगति यादव ने शादी के 14 दिन में ही पति को मरवा दिया पर इसकी असली कहानी तो अब पता चली?

Auraiya Pragati Yadav Kill Husband: मेरठ के बाद अब औरैया में भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी के महज 14 दिन बाद प्रगति यादव ने अपने पति दिलीप यादव की हत्या कर दी. इस अपराध में उसका बॉयफ्रेंड अनुराग यादव भी शामिल था. जानिए पूरी खबर.

Pragati Yadav

सूर्या शर्मा

• 12:19 PM • 25 Mar 2025

follow google news

Auraiya News: मेरठ की मुस्कान रस्तोगी, सौरभ राजपूत और साहिल शुक्ला के बाद अब यूपी में जिन नामों की चर्चा है वो हैं औरैया के दिलीप यादव, प्रगति यादव और अनुराग यादव. मालूम हो कि मार्च के महीने में सूबे के मेरठ और औरैया में लगभग एक जैसी वारदात घटीं. मेरठ में बॉयफ्रेंड साहिल की मदद से मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की और शव के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए. किसी को वारदात की भनक न लगे इसलिए दोनों न ड्रम में सीमेंट का घोल डाल दिया था. वहीं, औरैया में कुछ ऐसा हुआ. यहां प्रगति यादव नामक महिला ने शादी के 14 दिन के भीतर ही अपने पति दिलीप की जान लील ली. इस जरायम को अंजाम देने के लिए प्रगति ने भी मुस्कान की तरह अपने बॉयफ्रेंड अनुराग की मदद ली. इस कांड के बाद अब प्रगति चर्चा के केंद्र में है. इस खबर में आप प्रगति यादव की पूरी कहानी जानिए.

यह भी पढ़ें...

कौन है औरैया की प्रगति यादव?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 मार्च 2025 को प्रगति की शादी दिलीप यादव नामक युवक से हुई. प्रगति फफूंद थाना क्षेत्र के रहने बाली  है. मगर प्रगति किसी और से प्यार करती थी. उसके प्रेमी का नाम अनुराग यादव है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले चार साल से रिलेशन में थे. प्रगति, अनुराग से बेपनाह मोहब्बत करती थी. अनुराग भी प्रगति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार था. ऐसे में प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली.

पति की मौत पर बिलख रही थी प्रगति

19 मार्च के दिन सहार थाना क्षेत्र के पलिया गांव के पास गेहूं के खेत में एक शख्स काफी गंभीर हालत में मिला. पुलिस ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जांच में सामने आया कि उसे गोली मारी गई है. 3 दिन तक इलाज चला और उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. जो बेटा 5 मार्च के दिन दुल्हन को घर लेकर आया था, अब उसकी अर्थी उसी घर से उठ रही थी. सभी लोग नई नवेली दुल्हन को देखकर भी गमगीन थे. उस समय तक कोई सोच भी नहीं सकता था कि जो दुल्हन पति की मौत पर बिलख रही है, उसने ही इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला है.

दिलीप को कैसे उतारा गया मौत के घाट 

पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी खंगालने पर एक आरोपी की पहचान की गई. आरोपी की पहचान राम जी नागर के तौर पर हुई. यहां से पुलिस ने पूरा केस खोलना शुरू कर दिया. जांच में सामने आया कि 19 मार्च के दिन दिलीप व्यापार के काम से कन्नौज गया हुआ था. वहां से वापस आते समय वह एक होटल में ठहरा. यहां कुछ बाइक सवार लोग आए और अपनी गाड़ी फंसे होने का हवाला देकर दिलीप को ले गए. फिर उन्होंने इस घटना को अंजाम दे डाला. 

रामजी नागर दबोचा गया तो...

पुलिस ने जब रामजी नागर को दबोचा तो उस दौरान पुलिस के हत्थे अनुराग यादव भी चढ़ गया. दोनों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया. जब सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि अनुराग यादव दिलीप की पत्नी प्रगति यादव के गांव का ही रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया कि अनुराग यादव और प्रगति यादव के बीच 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर प्रगति के परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं थे. उन्होंने प्रगति की शादी दिलीप के साथ कर दी थी. मगर शादी के बाद भी प्रगति, अनुराग को दिल से नहीं निकाल पाई थी. ऐसे में प्रगति और अनुराग ने दिलीप की हत्या की साजिश रच डाली.

दिलीप के पास काफी पैसा है: प्रगति

जांच में सामने आया है कि प्रगति ने ही अनुराग से कहा कि उसके पति दिलीप के पास काफी पैसा है. उसकी हत्या के बाद वह दोनों अच्छी जिंदगी गुजारेंगे. प्रगति ने अपने पति दिलीप की हत्या के लिए अनुराग को 1 लाख रुपये भी दिए. अनुराग ने रामजी नागर को 2 लाख रुपये दिए और उसे दिलीप को मारने का काम सौंप दिया. बता दें कि दिलीप की हत्या में 2 लोग और भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस ने इन लोगों को किया अरेस्ट

पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर का कहना है कि पुलिस ने रामजी नागर, मृतक की पत्नी प्रगति यादव और उसके प्रेमी अनुराग यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फरार चल रहे आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.


 

    follow whatsapp