हिंदू हो या मुसलमान पूछा तो हम मुस्कुराएं और फिर….पति शुभम की मौत से बेहाल पत्नी ऐशान्या ने रोते हुए पूरी घटना बताई

UP News: पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव उनके गांव पहुंच चुका है. अब शुभम की पत्नी ऐशान्या ने पूरे घटनाक्रम को लेकर हैरान कर देने वाली बात बताई है.

UP News

यूपी तक

24 Apr 2025 (अपडेटेड: 24 Apr 2025, 12:43 PM)

follow google news

UP News: पुलवामा हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का शव कानपुर स्थित उनके गांव में पहुंच चुका है. माना जा रहा है कि आज खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिलने आ सकते हैं. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया है. सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें...

इसी बीच शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) की पत्नी ऐशान्या ने पूरे घटनाक्रम को लेकर चौंकाने वाली बात बताई है. ऐशान्या ने रोते हुए बताया है कि सबसे पहली गोली शुभम को ही मारी गई थी. उसके सामने ही आतंकियों ने शुभम को मार डाला. ऐशान्या ने ये भी बताया कि आतंकियों ने पहले पूछा कि तू हिंदू है या मुसलमान और फिर उन्होंने कलमा पढ़ने के लिए कहा. पहले तो उन्हें यकीन नहीं हुआ और उन्होंने आतंकी की तरफ स्माइल भी की. उन्होंने पूछा भी कि भैया क्या हुआ? हो क्या रहा है? आतंकियों ने फिर पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान? ऐशान्या के मुताबिक, जैसे ही ऐसन्या ने आतंकी से कहा कि वह हिंदू हैं तो आतंकी ने फौरन शुभम को गोली मार दी.

पहली गोली शुभम पर ही चलाई

ऐशान्या ने बताया कि आतंकी सबसे पहले उन दोनों के पास ही पहुंचे थे. पहली गोली आतंकियों ने शुभम पर ही चलाई. ऐशान्या का कहना है कि जब उनसे सवाल किया गया कि वह हिंदू हैं या मुसलमान और बोला गया कि कलमा पढ़कर सुनाओ तो वह दोनों आतंकियों की तरफ देखकर मुस्कराएं भी. मगर आतंकियों ने हिंदू जवाब सुनते ही शुभम को गोली मार दी. 

12 फरवरी को हुई थी शादी

बता दें कि शुभम की शादी ऐशान्या के साथ 12 फरवरी के दिन हुई थी. शादी के बाद दोनों परिवारों के साथ हनीमून मनाने कश्मीर गए थे. मगर शुभम पहलगाम में आतंकी हमलों का शिकार हो गए. बता दें कि ऐशान्या के कपड़े शुभम के खून से सन गए थे. फिलहाल पत्नी ऐशान्या सदमें में हैं. बता दें कि इस हमले में आतंकियों ने 28 लोगों को मारा है. कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. 

ये भी पढ़ें: शादी, हनीमून और अब अर्थी…कश्मीर के पहलगाम में मारे गए ऐसन्या के पति शुभम द्विवेदी की टीस भरी कहानी

    follow whatsapp