UP News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में वह होली खेल रही हैं. अब इसपर भी विवाद हो गया है. दरअसल बरेली के मौलाना ने मोहम्मद शमी की बेटी द्वारा होली खेले जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इससे पहले मोहम्मद शमी द्वारा टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए रोजा नहीं रखने पर विवाद हो चुका है.
ADVERTISEMENT
अब फिर से बरेली के मौलाना और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने शमी की बेटी को लेकर बयान दिया है और इसको लेकर मोहम्मद शमी को हिदायत दी है. उनका कहना है कि शमी की बच्ची को समझ नहीं है. गैर मुस्लिम के त्यौहार को अपनाना गुनाह है.
मोहम्मद शमी की बेटी को लेकर ये बोले मौलाना
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार को लेकर एक बयान जारी किया है. मौलाना ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मोहम्मद शमी की बेटी होली खेल रही है. इस पर उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अगर बच्ची नाबालिग है और उसे शरियत के नियमों की समझ नहीं है, तो यह मासूमियत के दायरे में आ सकता है, लेकिन यदि वह बालिग है और शरियत के बारे में जानती है, तो गैर-मुस्लिम त्योहारों को अपनाना शरियत के खिलाफ है और यह नाजायज व गुनाह का काम माना जाएगा.
मौलाना ने आगे कहा, होली गैर-मुस्लिमों का त्योहार है. अगर कोई मुसलमान इसे जानबूझकर अपनाता है, तो यह शरियत के उसूलों का उल्लंघन है. मैंने इस मामले में मोहम्मद शमी साहब को पहले भी आगाह किया था और शरियत के नियमों से अवगत कराया था. एक बार फिर मैं उनसे अपील करता हूं कि वे अपने परिवार पर ध्यान दें. यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे देखें कि उनके बच्चे क्या कर रहे हैं, क्या नहीं कर रहे हैं. बच्चों की परवरिश शरियत के दायरे में होनी चाहिए.
मौलाना शहाबुद्दीन नजवी ने इस बयान के जरिए शमी को सख्त संदेश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके परिवार में शरियत के नियमों का पालन हो. बता दें कि इससे पहले भी क्रिकेट मैच के दौरान रोजा नहीं रखने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन नजवी शमी पर भड़क चुके हैं.
ADVERTISEMENT
