UP Defense Industrial Corridor: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब केवल एक्सप्रेसवे का प्रदेश नहीं, बल्कि देश का सबसे बड़ा 'डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब' बनने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) के तहत करीब 1000 एकड़ अतिरिक्त भूमि के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बड़े विस्तार से न केवल यूपी के औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर को नई ऊंचाई मिलेगी, बल्कि लगभग ₹3,500 करोड़ का भारी-भरकम निवेश धरातल पर उतरने को तैयार है.
ADVERTISEMENT
झांसी नोड: बुंदेलखंड बनेगा रक्षा उत्पादन का केंद्र
इस पूरे निवेश प्रस्ताव में बुंदेलखंड का झांसी नोड सबसे बड़े आकर्षण के रूप में उभरा है. योगी सरकार के विजन का असर है कि बड़ी कंपनियां झांसी में अपनी यूनिट लगाने के लिए बेताब हैं.
गुडलक एस्ट्रा: 247 एकड़ भूमि पर ₹1000 करोड़ का निवेश करेगी.
रेडवुड ह्यूजेस: 247 एकड़ भूमि पर ₹700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है.
सिटाडेल और गुरुत्वा: ये कंपनियां भी डिफेंस एंड एलाइड मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ा निवेश करने जा रही हैं.
चित्रकूट और अलीगढ़: ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक्स का नया ठिकाना
सिर्फ झांसी ही नहीं बल्कि चित्रकूट नोड भी रक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. यहां भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) 209.95 एकड़ भूमि पर ₹672 करोड़ का निवेश कर रही है. वहीं, आईजी ड्रोन्स ने ड्रोन टेक्नोलॉजी में ₹100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है.
अलीगढ़ फेज-2 में स्पेसकेम, मराल और जी-1 ऑफशोर जैसी दिग्गज कंपनियां केमिकल और डिफेंस सपोर्ट मैन्युफैक्चरिंग में निवेश कर रही हैं. यह यूपी को डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और हाई-टेक तकनीक में आत्मनिर्भर बनाएगा.
लखनऊ नोड: टेक्नोलॉजी और सप्लाई चेन की मजबूती
राजधानी लखनऊ में नेक्सा मुंबई, इंद्रप्रस्थ और प्रोमोटेक जैसी कंपनियां कम जमीन में उच्च तकनीक आधारित प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी. यह निवेश डिफेंस सप्लाई चेन और टेक्नोलॉजी सपोर्ट सिस्टम को और अधिक मजबूत करेगा.
हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
योगी सरकार की इस पहल का सबसे बड़ा सकारात्मक प्रभाव रोजगार के मोर्चे पर दिखेगा. प्रस्तावित भूमि आवंटन और नए उद्योगों की स्थापना से यूपी के हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही, स्थानीय एमएसएमई (MSMEs) और स्टार्टअप्स को ग्लोबल डिफेंस सप्लाई चेन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.
यूपीडा (UPEIDA) की तैयारी पूरी
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) को निवेश के लगातार नए आवेदन मिल रहे हैं. यूपीडा के अनुसार, उनके पास डिफेंस कॉरिडोर के लिए पर्याप्त भूमि बैंक उपलब्ध है. आवंटन की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है और सरकार का लक्ष्य इन निवेश प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करना है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के BMC चुनाव में जहां-जहां बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने किया रोड शो वहां जीत गया भाजपा गठबंधन, चौंकाऊ रहे नतीजे
ADVERTISEMENT









