UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चक्कर में एक बार फिर रिश्ते शर्मसार हुए हैं. मेरठ की मुस्कान रस्तोगी की तरह यहां भी एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को ही दर्दनाक मौत दी है. जिस तरह से पत्नी के सामने उसके अपने ही पति को मारा गया है, उसे जान हर कोई सकते में हैं.
ADVERTISEMENT
यहां एक पत्नी पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को ही मार डाला है. आरोप ये भी है कि पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए पति के लापता होने की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवा दी. उसकी साजिश थी कि लोगों को लगे कि उसका पति कही चला गया है या लापता हो गया है और वह कुछ समय के बाद अपने प्रेमी संग साथ रहने लगे. मगर पुलिस ने मामले की जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया.
पूजा ने पति योगेश को दिया धोखा
ये पूरा मामला गाजियाबाद के थाना लिंकरोड क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 8 अक्टूबर 2025 को योगेश कुमार के परिजनों ने थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले की जांच की. जांच के दौरान पुलिस का शक शख्स की पत्नी पूजा पर गया. दरअसल जांच में सामने आया कि योगेश की पत्नी पूजा का संबंध आशीष नाम के युवक से चल रहा था, जिसका योगेश विरोध करता था.
जांच में सामने आया कि इसी वजह से पूजा ने प्रेमी आशीष संग मिलकर पति योगेश को मारने की साजिश रच डाली. पूछताछ में सामने आया कि 24 सितंबर 2025 को पूजा ने फोन कर योगेश को सरस्वती मेडिकल कॉलेज, पिलखुआ (हापुड़) बुलाया. वहां पहले से मौजूद आशीष अपने साथियों चंद्रपाल और प्रवीण के साथ मौजूद था. जब योगेश वहां पहुंचा तो उसका झगड़ा आशीष से हो गया. तभी मौके का फायदा उठाकर चंद्रपाल ने योगेश की गर्दन पर चाकूनुमा हथियार से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव को लगाया ठिकाने
इसके बाद सभी आरोपियों ने शव को पिलखुआ के जंगल में झाड़ियों के अंदर छुपा दिया और योगेश की मोटर साइकिल वहीं छोड़ दी. वारदात के बाद पूजा ने पति के लापता होने की झूठी कहानी रचते हुए 2 अक्टूबर 2025 को थाना लिंकरोड में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसे किसी को उस पर शक न हो.
बता दें कि मामले की जांच के दौरान पुलिस को कंकाल, टी-शर्ट और बाइक मिल गई. इसके बाद योगेश की पहचान हो सकी. इसके बाद पुलिस ने योगेश की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को एक साथ ही अरेस्ट किया गया है.
3 साल से थे अवैध संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे पिछले तीन साल से प्रेम संबंध में थे. मगर योगेश उनके रास्ते में आ रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर डाली. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 140(1), 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. बता दें कि एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने पूरे मामला का खुलासा किया है.
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने ये बताया
ADVERTISEMENT
