सेक्स से जुड़े आरोपों पर अतुल ने Video में क्या-क्या बताया था सब देखिए, पत्नी निकिता के बारे में कहीं ये बातें

Atul Subhash Sex Allegations: जौनपुर की निकिता सिंघानिया नामक युवती से शादी करने वाले अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली है. अतुल की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा है.

Atul Subhash

यूपी तक

11 Dec 2024 (अपडेटेड: 11 Dec 2024, 05:38 PM)

follow google news

Atul Subhash Sex Allegations: जौनपुर की Nikita Singhania नामक युवती से शादी करने वाले अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में जान दे दी. अतुल की ओर से उठाए गए इस कदम की हर तरफ चर्चा है. मालूम हो कि अपनी मौत से पहले अतुल ने 23 पन्नों का suicide note लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, सास, साले और पत्नी के अंकल पर गंभीर आरोप लगाए. अतुल ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को दहेज प्रताड़ना, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक सेक्स जैसे फर्जी मामलों में फंसाकर परेशान किया गया. इस समय अतुल सुभाष(Atul Subhash Murder Case) का यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

अतुल पर था अननैचुरल सेक्स का आरोप

आपको बता दें कि अतुल ने नोट में पूरी एक लिस्ट दी है, जिसमें कथित झूठे आरोपों का जिक्र है. इसमें एक आरोप अननैचुरल सेक्स यानी अप्राकृतिक संबंध का भी है. अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि यह हास्यास्पद आरोप है. अतुल ने लिखा है कि 'हमारे बेडरूम की बातें पब्लिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन लीगल संदर्भ के लिए यह बताना जरूरी है कि पत्नी ने बिना किसी सबूत के ये आरोप लगाए हैं.' 

अतुल ने दी ये सफाई, उल्टा लगाया ये आरोप

बता दें कि नोट के अलावा अतुल ने डेढ़ घंटे का जो वीडियो बनाया है, उसमें ही उन्होंने अपने शारीरिक संबंध को लेकर बयान दिया है. अतुल ने वीडियो में कहा. "मुझे नहीं पता मैंने कौनसा अननेचुरल सेक्स किया. अननेचुरल सेक्स तो छोड़िए मेरे और पत्नी के बीच बीते छह महीने से नेचुरल सेक्स भी नहीं हुआ. इसका कारण है यह है कि मेरी पत्नी चार-चार दिन तक नहाती नहीं थी. इसके अलावा भी अतुल ने अपने वीडियो में कई सनसनीखेज बातें कही हैं. जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं. 

 

नीचे शेयर किए गए वीडियो में देखिए अतुल ने और क्या-क्या बताया:

 

 

    follow whatsapp