यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मथुरा से लेकर बांदा तक…इन जिलों में होगी झमाझम बारिश!

Uttar Pradesh Weather News: इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से बारिश में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा…

यूपी तक

20 Aug 2023 (अपडेटेड: 20 Aug 2023, 04:28 AM)

follow google news

Uttar Pradesh Weather News: इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से बारिश में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हल्की-फुल्की हो रही है तो कहीं-कहीं लोग कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने ट्वीट कर बताया है कि सूबे में 20 अगस्त को कैसा मौसम रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को सूबे के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन और आकाशीय चमक होने की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. अगले दो दिन में 2-3 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि इसके बाद अगली तीन दिन तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक अगले दो दिनों में यानि 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो रविवार को हाथरस, मथुरा, कन्नौज, जालौन, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, महोबा, ललितपुर, कानपुर देहात, इटावा, हरदोई, हरदोई, मैनपुरी  समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी लखनऊ केंद्र के मुताबिक 21 अगस्त के बाद फिर से कम दबाव के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होने के साथ प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

    follow whatsapp