उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे कोरोना संक्रमण के 2038 नए मामले मिले हैं. एक दिन के अंदर ही यूपी में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या दोगुनी हुई है. इसे देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सख्ती को बढ़ाना शुरू कर दिया है. कोरोना के खतरे से बच्चों को बचाने के लिए यूपी में 10वीं तक के स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
11-12वीं क्लास के बच्चों को सिर्फ कोविड-19 के टीकाकरण के लिए ही स्कूल बुलाने का निर्देश दिया गया है. टीकाकरण के अगले दिन इन बच्चों को छुट्टी भी दी जानी है. शेष अवधि में 11वीं-12वीं तक के स्टूडेंट्स की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित करने को कहा गया है.
सीएम योगी के कोविड के मामलों के लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि यूपी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 5000 पार कर गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1.92 लाख सैंपल की कोविड जांच की गई है.
आपको बता दें कि यूपी में निर्देश दिए गए हैं कि जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाया जाएगा.
इसके अलावा शादी समारोह और अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे. खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति नहीं दी जाएगी.
रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू भी यूपी में रात 10 से सुबह 06 बजे तक लागू करने का निर्देश दिया गया है. यह व्यवस्था 06 जनवरी, गुरुवार से प्रभावी कर दी जाएगी.
UP में फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, जानिए 3 दिन में किस तरह आया उछाल
ADVERTISEMENT









