यूपी: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर बंद रहेंगे सूबे के स्कूल, किया गया छुट्टी का ऐलान

Uttar Pradesh school news: उत्तर प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के दिन स्कूलों को बंद रखने…

यूपी तक

• 06:40 PM • 28 Dec 2022

follow google news

Uttar Pradesh school news: उत्तर प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड के बीच 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती के दिन स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोविंद सिंह की जयंती को पूरे देश में प्रकाश पर्व की तरह से भी मनाया जाता है. ऐसे में यूपी में भी 29 दिसंबर को इसके लिए अवकाश घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें...

लखनऊ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में लेटर जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक सभी विद्यालयों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती का अवकाश घोषित किया गया है. लेटर में लिखा गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इस लेटर को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यही आदेश प्रदेश के सभी बेसिक स्कूलों और माध्यमिक और इंटरमीडिएट कॉलेजों के लिए भी लागू किया गया है. इस संबंध में गौतमबुद्धनगर, प्रयागराज जैसे जिलों में डीएम ऑफिस से लेटर जारी किया गया है. इसमें सभी राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

    follow whatsapp