मुस्लिम प्रेमी की चाहत के बीच आ रहीं मां ऊषा सिंह बनी अपनी ही बेटी की दुश्मन, लखनऊ की ये वारदात रोंगटे खड़े कर देगी

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जुर्म की ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसने सभी को हिला दिया. यहां नाबालिग बेटी ने अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 45 साल की मां ऊषा सिंह को मार डाला और ऐसी साजिश रची जिसे जान पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. आखिर ये सब कैसे और क्यों हुआ?

UP News

यूपी तक

19 May 2025 (अपडेटेड: 19 May 2025, 04:30 PM)

follow google news

UP News: लखनऊ का ऊषा सिंह हत्याकांड हर किसी को चौंका रहा है. जिस बेटी को ऊषा सिंह ने पाला-पोसा, वहीं बेटी अपनी मां को दुश्मन समझने लगी. सिर्फ 14 साल की बेटी ने अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दे डाला, जिसे जान पुलिस अधिकारी तक सकते में आ गए. नाबालिग बेटी ने अपने मुस्लिम नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या की ऐसी योजना बनाई कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए.

यह भी पढ़ें...

बेटी की आंखों के सामने उसके प्रेमी ने उसकी मां का गला रेत दिया. इसके बाद बेटी ने अपनी मृत मां की इज्जत के साथ भी खिलवाड़ कर दिया. बेटी ने मां के शव से कपड़े उतार दिए. दरअसल बेटी चाहती थी कि ऐसा लगे जैसे उसकी मां का किसी ने रेप किया और मार डाला.

हाईकोर्ट की ऑडिट शाखा में काम करती थीं ऊषा सिंह

लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में 45 साल की ऊषा सिंह अपनी 14 साल की बेटी के साथ रहती थीं. पति की मौत हो चुकी थी. ऐसे में वह नौकरी करके खुद ही घर चला रही थीं और अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही थीं. बेटी के लिए ऊषा सिंह ने बड़े-बड़े सपने देखे थे. मगर उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी का भविष्य बनाने के लिए वह दिन-रात मेहनत कर रही हैं, वहीं बेटी खुद उनकी हत्या की योजना बना देगी और उन्हें ही मार डालेगी. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ की रहने वाली ऊषा सिंह की बेटी ने रात में मुस्लिम प्रेमी को घर बुलाया, आगे की कहानी रिश्ते शर्मसार कर देगी

बेटी का मुस्लिम युवक से अफेयर बना हत्याकांड की वजह

दरअसल ऊषा सिंह के घर के पास रहने वाले मुस्लिम नाबालिग युवक से उनकी बेटी का अफेयर हो गया. पहले तो महिला को ये बात पता नहीं चली. मगर साल 2024 में अचानक बेटी घर से फरार हो गई. फिर पता चला कि बेटी का संबंध पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम युवक से चल रहा है और दोनों फरार हो गए हैं. मामला पुलिस के पास गया और पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया.

मां को ही दुश्मन समझने लगी बेटी

इसके बाद से ही बेटी अपनी मां को अपनी दुश्मन समझने लगी. दरअसल जैसे ही बेटी वापस घर आई, महिला ने उसके ऊपर सख्ती करनी शुरू कर दी. वह चाहती थीं कि ये रिश्ता खत्म हो जाए और बेटी अपने भविष्य पर ध्यान दें. ऐसे में उन्होंने बेटी के उस लड़के से मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी और उसपर सख्त नजर रखने लगीं. उन्हें लगा कि वह अपनी बेटी को बचा रही हैं और उसका भविष्य संवार रही हैं. मगर अंदर ही अंदर इन सब को लेकर बेटी अपनी मां से ही नफरत करने लगी. बेटी अपने प्रेमी के साथ निकाह करना चाहती थी. वह किसी भी कीमत पर प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. 

ये भी पढ़ें: जो चादर ओढकर सोया था मनोज, उसी पर मौजूद थी मौत, बागपत से जिंदगी के आखिरी पलों का खौफनाक वीडियो सामने आया

प्रेमी ने ऊषा सिंह को दी थी धमकी

ऊषा सिंह सिर्फ अपनी बेटी ही नहीं बल्कि बेटी के प्रेमी की भी दुश्मन बन गई थीं. बताया जा रहा है कि 17 साल का प्रेमी युवक भी ऊषा सिंह को धमकी देने लगा था. वह उन्हें जान से मारने की धमकी देता था. मगर शायद उन्होंने इन धमकियों को हल्के में लिया. आखिर एक मां के लिए सपने में भी ये सोचना संभव नहीं कि उसकी बेटी ही उसे मरवा देगी.

बेटी ने रात में प्रेमी को बुलाया और कर दिए रिश्ते शर्मसार

बीते शनिवार लखनऊ में क्राइम की ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया, जिसने रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया. शनिवार देर रात जब ऊषा सिंह अपने घर में सो गईं तो उनकी बेटी ने योजना के तहत अपने प्रेमी को घर बुलाया. प्रेमी ने महिला पर हमला कर दिया और बेटी के सामने ही उनका गला रेत दिया. मौके पर ही ऊषा सिंह की मौत हो गई. 

इसके बाद बेटी ने अपनी मां के शव से कपड़े उतार दिए. योजना इस हत्याकांड को रेप और हत्या का एंगल देने की थी. मगर पुलिस पूछताछ में बेटी टूट गई और उसने इस सनसनीखेज वारदात का पूरा खुलासा कर दिया. मृतका के भाई ने अपनी ही भांजी और उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. दोनों नाबालिग हैं. पुलिस ने दोनों को बाल सुधार गृह में भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, कौन है ये?

    follow whatsapp