यूपी PCS टॉपर अतुल सिंह की कहानी, 4-5 साल प्राइवेट नौकरी करने के बाद की तैयारी, कर गए टॉप

यूपी लोक सेवा आयोग ने स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result) बुधवार शाम को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में…

आलोक श्रीवास्तव

• 04:27 PM • 19 Oct 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी लोक सेवा आयोग ने स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result) बुधवार शाम को जारी कर दिया है.

इस परीक्षा में मूल रूप से यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान हासिल किया है.

रिजल्ट आने के तुरंत बाद अतुल कुमार सिंह ने यूपी तक/आज तक के रिपोर्टर आलोक श्रीवास्तव से खास बातचीत की है.

अतुल ने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से पहले उन्होंने 4-5 साल प्राइवेट सेक्टर में जॉब किया है.

अतुल का 2019 में UP PCS परीक्षा में BDO पद पर चयन हुआ था, मगर वह यहीं नहीं रुके और उन्होंने प्रयास जारी रखा.

अतुल ने बताया कि इस परीक्षा की तैयारी करने के दौरान उन्हें अपनी पत्नी का काफी सहयोग मिला.

प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने के दौरान अतुल को उनके मन का प्रोफाइल नहीं मिला तो उन्होंने सिविल सेवा में आने का फैसला किया.

अतुल ने बताया कि एक अच्छी जॉब प्रोफाइल की तलाश में उन्होंने सिविल सेवा में आने का मन बनाया फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी.

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को अतुल ने एक खास सलाह भी दी है.

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम और ऑप्शनल पेपर में बैलेंस रखना चाहिए.

अतुल ने अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी पर काफी फोकस रहने की सलाह दी है.

अतुल ने बताया कि प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम को ध्यान में रखकर बैलेंस बनाकर पढ़ाई करने की जरूरत है.

वहीं अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी दिवंगत मां, पिता और पत्नी को दिया है.

चेक करें UP PCS का रिजल्ट

    follow whatsapp