UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की रफ्तार फिलहाल थम सी गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने मॉनसून को लेकर एक नया प्रेस नोट जारी किया है. इस प्रेस नोट के अनुसार, राज्य में अगले 2 से 3 दिनों तक किसी भी प्रभावी बारिश की संभावना नहीं है. इसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र हैं, जिनकी वजह से मॉनसून की रेखा अपनी सामान्य स्थिति से काफी दक्षिण में खिसक गई है.
ADVERTISEMENT
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि बारिश पूरी तरह रुक जाएगी. प्रेस नोट में बताया गया है कि इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी और छिटपुट वर्षा देखने को मिलेगी.
वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने साफ किया कि 20 अगस्त तक किसी भी प्रभावी वर्षा की संभावना नहीं है. इसका मतलब है कि लोगों को फिलहाल भारी बारिश और जलभराव जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी, लेकिन मौसम में पूरी तरह से बदलाव नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 17 अगस्त को मॉनसून का डरावना अटैक... इन जिलों में होगी भयंकर बारिश
ADVERTISEMENT
