UP Weather Update: यूपी में आज मौसम में आएगा बड़ा बदलाव, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में कोहरे का तांडव! मौसम विभाग ने 19 जनवरी के लिए आगरा, बरेली और गोरखपुर समेत कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी कोहरे से यातायात होगा प्रभावित.

UP Weather Update

यूपी तक

• 07:20 AM • 19 Jan 2026

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच अब कोहरे के कहर ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग ने 19 जनवरी के लिए प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए घने कोहरे की चेतावनी दी है. विभाग के मुताबिक, तराई के इलाकों से लेकर पश्चिमी यूपी तक सुबह के समय विजिबिलिटी शून्य के करीब रह सकती है, जिसका सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में छाई रहेगी 'सफेद चादर'

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों और उनके आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा है:

आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में.

सावधानी बरतने के निर्देश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इन जिलों में आर्द्रता और कम तापमान के कारण कोहरा काफी घना होगा. विभाग ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर यात्रा करते समय फाग लाइट का प्रयोग करें और गति सीमा का विशेष ध्यान रखें. अगले 24 घंटों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है.

    follow whatsapp