UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक लंबे ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है. मौसम विभाग ने 11 सितंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को लंबे समय से जारी उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. यह बारिश न सिर्फ मौसम को खुशनुमा बनाएगी, बल्कि किसानों के लिए भी वरदान साबित होगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज इन इलाकों में भारी बारिश की प्रबल संभावना है.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. इन सभी जिलों में और इनके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और बिना वजह घर से बाहर न निकलें.
आगे कैसा रहेगा मौसम?
जानकारों का कहना है कि यह मॉनसून का आखिरी दौर हो सकता है. अब तक मॉनसून की गतिविधियां कमजोर थीं, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण इसने फिर से जोर पकड़ लिया है. उम्मीद है कि यह बारिश प्रदेश के उन हिस्सों की कमी पूरी करेगी, जहां अब तक कम बरसात हुई है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 10 सितंबर को होगी शानदार मॉनसूनी बारिश... इन 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी
ADVERTISEMENT
