UP Weather Update: यूपी में 11 जुलाई को मॉनसून का नया 'मिजाज', इन जिलों में फिर होगी जोरदार बारिश... देखें IMD का अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में 11 जुलाई को मॉनसून का नया मिजाज. बांदा, चित्रकूट, झांसी समेत दक्षिणी जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट.

UP Weather Update

यूपी तक

• 05:11 PM • 10 Jul 2025

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब अपना नया रंग दिखाने को तैयार है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों यानी 11 जुलाई के लिए राज्य के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने (वज्रपात) की भी प्रबल संभावना जताई गई है. प्रकृति के इस बदलते मिजाज के बीच, लोगों को एक बार फिर सावधानी बरतने की जरूरत है. क्या बीते दिनों की तरह ही इस बार भी आफत बरसेगी या मौसम बस करवट बदलकर निकल जाएगा, यह देखना बाकी है?

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में है भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई को उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर शामिल हैं. 

मेघगर्जन/वज्रपात का खतरा किन जिलों में है?

जिन जिलों में गरज और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके शामिल हैं. 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है और बिजली गिरने की घटनाओं से जान-माल का नुकसान भी संभव है. नागरिकों से अपील है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. 

ये भी पढ़ें: UP Monsoon Update: यूपी में अगले 2 से 3 दिनों तक इन इलाकों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

    follow whatsapp