UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया है कि प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े से मौसम में अपेक्षाकृत स्थिरता देखी जा रही है, लेकिन आने वाले 4-5 दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है.
ADVERTISEMENT
अतुल कुमार सिंह ने बताया कि विशेष रूप से पूर्वी और तराई क्षेत्रों में 14 मई से लू (हीटवेव) की स्थिति बन सकती है, जो समय के साथ और गंभीर हो सकती है. विभाग द्वारा जारी चेतावनी मानचित्र (Warning Map) के अनुसार, इन इलाकों में गर्मी के प्रभाव में वृद्धि की संभावना है.
गर्मी से बचाव के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि वह अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलें, हल्के कपड़े पहनें, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से निकलने से परहेज करें. लू की स्थिति विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
कृषि क्षेत्र पर भी असर पड़ने की आशंका
गर्मी में अचानक बढ़ोत्तरी का असर फसलें, सब्ज़ियां और पशुपालन पर भी पड़ सकता है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में सिंचाई की व्यवस्था बनाए रखें और पशुओं के लिए ठंडी छांव और पानी की व्यवस्था करें.
शहरों में पारा चढ़ेगा, बिजली की मांग भी बढ़ेगी
लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज और बस्ती जैसे शहरों में तापमान तेजी से बढ़ने के आसार हैं. इससे न सिर्फ गर्मी का असर बढ़ेगा, बल्कि बिजली की मांग और लोड में भी भारी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है.
स्वास्थ्य विभाग को भी सतर्क किया गया
IMD की चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रहने को कहा है. अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए प्राथमिक इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
