SDM Saltanat Parveen News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सलेमगढ़ गांव में उस वक्त जश्न का माहौल छा गया, जब उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन की बारात हेलिकॉप्टर से गांव पहुंची. बता दें कि वर्तमान में महोबा में तैनात SDM सल्तनत परवीन की शादी हीरा कारोबारी अहमद रजा खान से हुई है, जो बारात लेकर हेलिकॉप्टर से पहुंचे. इस खास मौके पर गांववासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
हेलिकॉप्टर की लैंडिंग से पहले ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसे ही दूल्हा और उसके साथी हेलिकॉप्टर से उतरे, लोगों ने तालियों और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. शादी समारोह पारंपरिक रीतियों और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. बता दें कि सलेमगढ़ गांव की बेटी सल्तनत परवीन ने जब SDM बनने के बाद ये मुकाम हासिल किया, तब से गांव वाले उन्हें गर्व से याद करते हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: बरेली के राज ने एक साल पहले 23 साल की सिमरन से की लव मैरिज, लड़की के इस स्टेट्स का हुआ खतरनाक अंजाम!
अब जब उनकी शादी का गवाह पूरा गांव बना और वह भी हेलिकॉप्टर से आई बारात के साथ, तो यह पल हर किसी के लिए खास बन गया. तमकुहीराज तहसील के इस छोटे से गांव में हुई इस हाई-प्रोफाइल शादी की चर्चा अब पूरे जिले में हो रही है.
कौन हैं SDM सल्तनत परवीन?
यूपी सरकार की पीसीएस पोस्टिंग डिटेल वेबसाइट के अनुसार, सल्तनत परवीन साल 2022 की पीसीएस अधिकारी हैं. वह साला 2023 से 24 तक फतेहपुर में एसडीएम रही थीं. वर्तमान में वह महोबा की एसडीएम हैं. उनका जन्म 19 जुलाई साल 1995 को हुआ था.
ADVERTISEMENT
