UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी की गई है. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. कक्षा 10वीं की फाइनल 03 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 04 मार्च को खत्म होंगी. परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो और एग्जाम में नकल के खिलाफ कंट्रोल रूम में जबरदस्त तैयारी की जा रही है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि लखनऊ में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी जिलों में सीसी टीवी कैमरे से आनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी. नकल माफिया की भी निगरानी की जा रही है.
यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद ली जायेगी जो भी नकल कराते पकड़ा जायेगा उसके लिए नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जायेगी. माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने गुलाब देवी ने बताया मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस बार भी वर्ष 2023 की नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि नकल माफियाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि गया जहां पर 75 जिलों को सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे मॉनिटर किया जा रहा है. इस पर प्रश्न पत्र जिस भी स्ट्रांग रूम में रखा है, वहां पर सीसीटीवी लगा है.
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जायेगी. इसके अलावा किस तरीके से बांटा जाएगा उसको मॉनिटर करने के लिए पूरी तरीके से टीम लगाई गई है. 75 जिलों को सीधा मॉनिटर किया जा रहा है. बता दें कि बोर्ड की परीक्षा में नकल करना परीक्षार्थियों को भारी पड़ सकता है. परीक्षाओं में नकल करने वाले छात्रों को अब बख्शा नहीं जाएगा. बोर्ड पर परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर NSA लगाया जाएगा. यही नहीं परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी FIR कर कार्रवाई की जाएगी. इन आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
