UP News: राजस्थान के जैसलमेर में बकरी चरा रहे बुजुर्ग को उकसाकर उसके साथ अश्लील और पोर्न वीडियो बनाने वाली लड़की अब पुलिस गिरफ्त में है. राजस्थान पुलिस ने लड़की और उसके साथी को नोएडा के फ्लैट से गिरफ्तार किया है. लड़की यूपी की रहने वाली है वहीं लड़का बिहार का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि लड़की पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. लड़की और लड़का साथ में ही रहते थे और ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में अनजान जगहों पर जाते और सड़क चलते लोगों को उकसाते और फिर अश्लील वीडियो शूट करते. इसके बाद लड़की अपना चेहरा ब्लर करके और आवाज बदल कर ये वीडियो पोर्न साइट में बेच देती, जिसके दोनों को अच्छे पैसे मिल जाते. अब जब लड़का-लड़की अरेस्ट हो चुके हैं, तो इनको लेकर कई चौंकाने वाली बात पता चली हैं.
राजस्थान के दौसा में भी पोर्न वीडियो की थी शूट!
जैसलमेर वाली वीडियो के साथ राजस्थान के दौसा में भी एक वीडियो सामने आया है. माना जा रहा है कि ये वीडियो भी इसी युवती और उसके साथी का है. वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी में युवती सड़क चलते लड़के को बुलाती है और उससे लोकेशन को लेकर सवाल करती है. फिर वह अचानक अपने पकड़े उतारना शुरू कर देती है और न्यूड होती है. फिर युवती लड़के के साथ अश्लील बातें करती है और उसे उकसाती है कि वह उसके साथ अश्लील हरकत करें. इस वीडियो में भी युवती का चेहरा ब्लर है. ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है और पुलिस के संज्ञान में है. फिलहाल यूपीतक इसकी पुष्टि नहीं करता.
जैसलमेर वाली वीडियो में क्या दिख रहा है?
दरअसल ये पूरा मामला तब सामने आया, जब जैसलमेर से एक वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो पोर्न साइट पर भी अपलोड हुआ. वीडियो में एक बुजुर्ग बकरी चरा रहा होता है. तभी एक कार उसके पास आती है. कार में युवती आगे वाली सीट पर बैठी होती है और उसका साथी ड्राइविंग वाली सीट पर बैठा होता है. लड़की न्यूड होती है. वह बुजुर्ग के साथ अश्लील बात करती है और उसे उकसाती है.
लड़का भी बुजुर्ग को अश्लील हरकत करने के लिए उकसाता है. बुजुर्ग भी उकसावे में आ जाता है और वह भी युवती के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर देता है, जिसकी वीडियो युवती का दोस्त रिकॉर्ड कर लेता है. फिर युवती अपना चेहरा ब्लर करती है और आवाज बदल देती है और वीडियो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी जाती है. मगर बुजुर्ग का चेहरा वीडियो में दिखाया जाता है.
जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ये बोले
इस पूरे मामले पर जैसलमेर के एसपी सुधीर चौधरी ने कहा, आईटी एक्ट के तहत गैरजमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है. एक बुजुर्ग की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है. बुजुर्ग से तहरीर ली गई थी. लड़के और लड़की की पहचान के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुजुर्ग ये समझ ही नहीं पाए कि उनके साथ क्या हो रहा है. दोनों आरोपी अच्छे परिवारों से हैं. वह ऐसा कैसे कर सकते हैं, ये बड़ी चौंकाने वाली बात है. इन्होंने कई और जिलों में इस तरह की हरकत करके वीडियो वायरल किए हैं. पुलिस अन्य थानों से भी संपर्क में हैं. हर एंगल और तथ्य की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
