यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी, 170 बंदी भी देंगे एग्जाम, ऐसे रोकी जाएगी नकल

पंकज श्रीवास्तव

• 03:29 AM • 14 Feb 2023

UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. बोर्ड का दावा है कि ये परीक्षा पूरी तरह…

UPTAK
follow google news
UP Board Exams 2023: यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. बोर्ड का दावा है कि ये परीक्षा पूरी तरह नकल विहीन कराई जाएगी. प्रदेश भर में इस बार यूपी बोर्ड के 8753 परिक्ष केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बंद 170 बंदी भी परीक्षा देंगे. इनमें हाईस्कूल के 79 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 91 बंदी शामिल हैं.
इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए जिले में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 531 सचल दल और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है और इस में नकल रोकने के लिए प्रदेश भर में 1.43 लाख परीक्षा कक्ष में 3 लाख वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. डीवीआर राउटर डिवाइस और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई है.
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है. उत्तर पुस्तिका के ऊपर क्यूआर कोड और यूपी बोर्ड का लोगो भी मुद्रित किया गया है. इस परीक्षा में पहली बार 20 अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के मुताबिक, सभी 75 जिलों के साथ ही राज्य स्तर पर लखनऊ में सभी तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोल रूम और मॉनिटरिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से 8753 केंद्रों की वेबकास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग कराने की व्यवस्था की गई है.
वहीं, परीक्षार्थियों की शिकायत के लिए राज्य कंट्रोल रूम बनाया गया है और दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं (1800-80-6607 और 1800-180-6608). परीक्षार्थियों और अभिभावकों की मदद के लिए 9569790534 वॉट्सऐप नंबर जारी किया गया है, जिस पर शिकायत करने पर त्वरित निदान भी किया जाएगा.
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाई स्कूल के लिए 31 लाख 16 हजार 458 छात्र रजिस्टर हुए हैं. वहीं, 12वीं के लिए 2750871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
    follow whatsapp
    Main news