UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही खुफिया विभाग अलर्ट पर है. लगातार देश के कई हिस्सों से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कई लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं. हरियाणा की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी पुलिस गिरफ्त में हैं और उसको लेकर भी हर दिन सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच यूपी एटीएस ने अब शहजाद नामक युवक को भी दबोच लिया है.
ADVERTISEMENT
शहजाद के खिलाफ आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी का काम करता था. वह आईएसआई का एजेंट था और लगातार आईएसआई के संपर्क में रहता था. एटीएस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शहजाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी का काम करता था, जिसके बाद वह आईएसआई के साथ मिल गया और देश के खिलाफ काम करने लगा. ऐसे में खुफिया विभाग और पुलिस की इसपर नजर थी. अब इसे भी एटीएस ने उठा लिया है और गिरफ्तार कर लिया है.
कौन है पाकिस्तानी जासूसी शहजाद?
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट के आरोप में गिरफ्तार हुआ शहजाद रामपुर का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अब्दुल बहाब है. वह रामपुर के टांडा स्थित आजाद नगर मोहल्ले का निवासी है. उसे मुरादाबाद से एटीएस ने पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: ऊषा देवी को मारने के बाद उनकी बेटी और उसके प्रेमी ने बॉडी से कपड़े उतारे और…लखनऊ का ये मामला दिल दहला देगा
भारत में आईएसआई का काम करता था शहजाद
मिली जानकारी के मुताबिक, शहजाद कई बार पाकिस्तान जा चुका है. वह भारत और पाकिस्तान सीमा पर अवैध तरीके से कपड़े, मसाले की तस्करी किया करता था. इसी दौरान आईएसआई के संपर्क में आ गया और उसके लिए काम करने लगा.
शहजाद पर आरोप है कि वह भारत में रह रहे आईएसआई के एजेंट्स को पैसे भी उपलब्ध करवाता था. इसी के साथ भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को देता था. बता दें कि शहजाद को मुरादाबाद से एटीएस ने गिरफ्तार किया है.
लोगों को ISI से जोड़ने के लिए पाकिस्तान भेजता था शहजाद
जांच में सामने आया है कि शहजाद रामपुर समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से लोगों को पाकिस्तान भेजता था. वह आईएसआई के लिए काम करने के मकसद से लोगों को वहां भेजता और फिर वह लोग भी आईएसआई के एजेंट बन जाते और उसके लिए काम करते. आईएसआई एजेंटों की मदद से वह पाकिस्तान जाने वाले लोगों का वीजा भी आसानी से दिलवा देता. अब एटीएस शहजाद का पूरा नेटवर्क खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: आरती ने नदी में छलांग लगाई तो गाजियाबाद के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित तोमर उसे बचाने कूदे, जिंदा सिर्फ महिला ही आई
ADVERTISEMENT
