UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में 2 साल पहले शशि चंद्र की 30 साल की पत्नी सोनम अचानक लापता हो गई थी. जिस दिन वह लापता हुई, उस दिन 6 अगस्त 2023 की तारीख थी. वह घर से बेटे के लिए थर्मस लेने की बात कहकर निकली थी. मगर उसके बाद वह कभी घर वापस नहीं लौटी. इन 2 सालों में पुलिस ने उसे खोजने की काफी कोशिश की. मगर अब पुलिस को दलित समाज से आने वाली सोनम का कंकाल मिला है. इसी के साथ एक बेहद सनसनीखेज जुर्म का खुलासा भी पुलिस ने कर दिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल सोनम को उसके मुस्लिम प्रेमी और प्रेमी के परिवार वालों ने ही मार डाला. वह 2 साल तक अपने जुर्म को छिपाएं भी रहे. मगर अब पूरा मामला खुलकर सामने आ गया. सामने आया है कि सोनम अपना घर खुद छोड़कर अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मगर प्रेमी ने उसके साथ निकाह नहीं किया और उसे मार डाला.
मसीदुल ने फंसाया था प्रेमजाल में
सोनम के मामले की जांच 12 जून 2025 के दिन सीओ संडीला संतोष कुमार सिंह को सौंपी गई. वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर जब मोबाइल लोकेशन और सीडीआर खंगाले गए तो पुलिस की शक की सुई जेहदीपुर गांव के अयूब और उसके बेटे समीदुल पर आकर ठहर गई. पुलिस ने फौरन दोनों को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ करनी शुरू कर दी. फिर सामने आया कि सोनम को अयूब के बड़े बेटे मसीदुल ने अपने प्रेम जाल में फंसाया था.
निकाह के लिए अड़ गई थी सोनम
एक गलत कॉल के जरिए सोनम और मसीदुल की आपस में बात होनी शुरू हुई. मसीदुल ने सोनम को फंसा लिया. सोनम एक दिन अचानक अपने घर से बहाना बनाकर भाग निकली और प्रेमी के घर आ गई. वहां सोनम को बुर्का पहना दिल्ली ले जाया गया. मगर युवती निकाह करना चाहती थी. ऐसे में प्रेमी के परिजन उसे फिर वापस गांव ले आए. मगर वह यहां भी निकाह की जिद करने लगी.
परिजनों ने मार डाला
सोनम के आने से गांव का माहौल भी खराब हो गया. ऐसे में एक दिन मसीदुल, उसके भाई समीदुल, पिता अयूब और मां नसीमून ने उसकी हत्या कर दी. उसकी लाश को गांव के पास सुनसान इलाके में स्थित कुएं में डाल दिया और ऊपर से कुएं को भर दिया.
बता दें कि अब पुलिस ने सोनम का कंकाल भी बरामद कर लिया है और उसके कपड़े भी बरामद हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने अयूब और उसके बेटे समीदुल को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी मसीदुल और उसकी मां नसीमुन फरार हैं.
एसपी हरदोई ने ये बताया
इस मामले को लेकर (एसपी हरदोई) नृपेंद्र ने बताया, लापता युवती के ससुर गंगाराम ने तहरीर दी थी. 2 सालों से युवती लापता थी. अब सामने आया है कि समीदुल और अयूब ने युवती को मारा था. कंकाल और कपड़े बरामद कर लिए गए हैं. कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
