UP News: सहारनपुर के हर्षित त्यागी और उसकी प्रेमिका खुशबू (बदला हुआ नाम) एक-दूसरे को दिल दे बैठे. युवती ठाकुर समाज से संबंध रखती थी. पिछले 3 सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. मगर दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. हर्षित और खुशबू शादी करना चाहते थे. जब दोनों को लगा कि उनके परिजन इस रिश्ते को कभी मंजूरी नहीं देंगे तो दोनों 12 मई के दिन अपने-अपने घरों से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
युवती के पिता ने 13 मई के दिन बेटी के अपहरण का केस दर्ज करवा दिया. तभी से पुलिस इन दोनों को खोज रही थी. इसी बीच कल यानी मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे ये दोनों उत्तराखंड से फिर सहारनपुर में आए. मगर यहां उनके पीछे पुलिस लग गई. इसके बाद इस प्रेमी जोड़े के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. दरअसल लड़की इस दुनिया में नहीं रही और लड़का अस्पताल में भर्ती है.
दोनों के साथ आखिर हुआ क्या?
दरअसल जैसे ही ये दोनों उत्तराखंड से सहारनपुर क्षेत्र में वापस आए, पुलिस इनके पीछे लग गई. दोनों कार में थे और हर्षित गाड़ी चला रहा था. देवबंद पुल पर आगे-आगे इनकी गाड़ी थी तो पीछे-पीछे पुलिस की गाड़ी थी. तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया.
जिस समय टायर फटा, उस समय उनकी गाड़ी पुल पर थी. दोनों डर गए, क्योंकि पीछे से पुलिस आ रही थी. दोनों को लगा कि अगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया तो वह दोनों हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे. खुशबू को घर भेज दिया जाएगा और हर्षित को जेल भेज दिया जाएगा. ऐसे में दोनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी.
50 फीट ऊंचे पुल से लगाई छलांग
दोनों गाड़ी से उतरे. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और दोनों ने 50 फीट ऊंचे पुल से छलांग लगा दी. ये देख वहां हड़कंप मच गया. पुलिस और लोगों ने फौरन दोनों को बचाने की कोशिश की. इस दौरान हर्षित त्यागी को तो बचा लिया गया. मगर युवती की मौत हो गई.
हर्षित ने ये बताया
हर्षित त्यागी का कहना है कि खुशबू के पिता ने ही हमें मिलने बुलाया था. हम उत्तराखंड भाग गए थे. उसके पिता से मिलने ही यहां वापस आए थे. हर्षित ने बताया कि जब टायर फटा तो हमें लगा कि पुलिस अब पकड़ लेगी. हम दोनों अलग नहीं होना चाहते थे. इसलिए हमने पुल से छलांग लगा ली और अपनी जान देने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने घटना को लेकर ये कहा
इस पूरी घटना को लेकर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया, देवबंद में केस दर्ज था. 12 मई से लड़की युवक के साथ फरार थी. देवबंद पुल पर इनकी गाड़ी खराब हुई. फिर इन दोनों ने पुल से छलांग लगा ली. इस घटना में युवती की मौत हो गई है तो वहीं युवक घायल है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
