मेरठ में बच्चे के साथ जा रही बुर्कानशीं महिला को Kiss करने वाला तो ये निकला, पुलिस ने उसके साथ क्या किया?

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें एक बाइक सवार युवक महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था और उसे Kiss भी कर रहा था. जब तक महिला कुछ समझ पाती, युवक भाग निकला. अब पुलिस ने इस मनचले बदमाश को पकड़ लिया है.

UP News

उस्मान चौधरी

• 09:13 AM • 27 May 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वीडियो वायरल हो रही थी, जिसने सभी को चौंका दिया था. वीडियो में सरेआम महिला के साथ छेड़खानी की जा रही थी. वीडियो में देखा जा सकता था कि एक बाइक सवार सड़क पर जा रही एक बुर्कानशीं महिला के पास आता है और उसे Kiss करके भाग जाता है. 

यह भी पढ़ें...

महिला चीखती रह जाती है. मगर बाइक सवार युवक इतनी तेजी के साथ भागता है कि वह पकड़ में नहीं आता. इस वीडियो के सामने आने के बाद मेरठ में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए. बता दें कि इसके बाद मेरठ पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने मनचले को पकड़ लिया. 

पुलिस ने किया मनचले का ये हाल

बता दें कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमद नगर इलाके में अपने बच्चे के साथ सड़क से गुजर रही बुर्कानशीं महिला को किस करने वाले और उसके साथ छेड़खानी करने वाली की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस ने सोहेल को पकड़ा है. सोहेल मेरठ के थाना लिसाड़ी के लख्खीपुरा का रहने वाला है और उसके पिता का नाम निजामुद्दीन है. 

ये भी पढ़ें: Video कॉल कर कपड़े उतारने को कहते हैं प्रोफेसर... मुजफ्फरनगर में छात्रा ने सुनाई प्रोफेसर की अश्लीलता की कहानी
 
अब सोहेल की वीडियो सामने आई है. वीडियो में दिख रहा है कि वह पुलिस की हिरासत में हैं और कान पकड़कर बार-बार माफी मांग रहा है. वह कह रहा है कि गलती हो गई. अब आगे से ऐसा कभी नहीं होगा.

वीडियो में दिख रहा है कि सोहेल ठीक तरह से चल भी नहीं पा रहा है. 2 पुलिसकर्मियों ने उसे सहारा दे रखा है, जिससे वह धीरे-धीरे चल पा रहा है. सोहेल अपने कान भी पकड़ रहा है और माफी मांग रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी मेरठ पुलिस कर रही है.

पुलिस ने ये बताया

मेरठ के पुलिस अधिकारी ने बताया, वीडियो लिसाड़ी गेट से सामने आया था. वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश की गई है. आरोपी को पकड़ लिया गया है. उसके खिलाफ केस दर्ज करके अब उसे जेल भेजा जा रहा है.

वीडियो देखिए 

ये भी पढ़ें: मर चुकी बहन के कपड़े पहने, श्रृंगार किया और फिर संजय ने भी दे दी जान! बड़े भाई ने बताई होश उड़ाने वाली कहानी

    follow whatsapp