पांच राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच कराना जरूरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच…

भाषा

• 04:44 AM • 11 Oct 2021

follow google news

उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल और पूर्वोत्तर के चार राज्यों मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय से प्रदेश आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस की जांच को अनिवार्य बना दिया है.

यह भी पढ़ें...

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस संबंध में जारी परामर्श में मथुरा में ज्यादा सजगता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि पांचों राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के ज्यादा मामलों के कारण यह कदम उठाया गया है.

मथुरा की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने परामर्श जारी कर बताया है कि जो लोग 16 से 31 अक्टूबर के बीच इन राज्यों से आएंगे उनके लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना जरूरी है.

प्रयागराज: 20 सेकेंड में कोरोना की रिपोर्ट बताएगी ये मशीन, MNIT के वैज्ञानिक कर रहे तैयार

    follow whatsapp