मैनपुरी का रहने वाला किशोर नाबालिग प्रेमिका से मिलने आया फतेहपुर, दोनों जंगल में मिले और यूं बुरा फंस गए

UP News: यूपी के फतेहपुर के जंगलों में 2 नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका मिल रहे थे. तभी उनके साथ वो हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

Fatehpur news (प्रतीकात्मक फोटो)

नितेश श्रीवास्तव

28 Oct 2025 (अपडेटेड: 28 Oct 2025, 11:57 AM)

follow google news

UP News: यूपी के फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मैनपुरी के रहने वाले एक युवक की दोस्ती फतेहपुर की रहने वाली युवती से हुई. दोनों नाबालिगों में प्यार हो गया. इस दौरान नाबालिग प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने मैनपुरी से फतेहपुर आ गया. दोनों ने जंगल में मुलाकात की. मगर इस दौरान उनके साथ वो हो गया, जिसकी उम्मीद शायद ही उन्होंने कभी की होगी.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जंगल में नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका को मुलाकात करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों का बाल विवाह भी करवा दिया. अब जिन लोगों ने ये बाल विवाह करवाया, वह भारी मुश्किलों में आ गए हैं. नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका के बाल विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

नाबालिग प्रेमिका से मिलने मैनपुरी से फतेहपुर आ गया किशोर

ये पूरा मामला राधानगर थाना क्षेत्र के भगवंतपुर गांव से सामने आया है. यहां नाबालिग युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए मैनपुरी के रहने वाले युवक से हो गई. दोनों में बात होने लगी और दोनों में प्यार हो गया. इस बीच नाबालिग प्रेमी युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने मैनपुरी जिले से फतेहपुर जिले आया. यहां दोनों ने जंगल में मुलाकात की. तभी दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.

ग्रामीणों ने युवती के परिजनों को भी बुला लिया. फिर मंदिर में दोनों लोगों का बाल विवाह करा दिया गया. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को जयमाला भी पहनाई और नाबालिग किशोर ने युवती के मांग में सिंदूर भी भरा. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि इस मामले को लेकर अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला प्रोबेशन अधिकारी का कहना है कि जिन्होंने ये बाल विवाह करवाया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नाबालिग युवती को भेजा गया वन स्टॉप सेंटर

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए प्रशांत साहू (प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी) ने बताया, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है. 2 नाबालिग बच्चों का बाल विवाह करवाया गया है. चाइल्ड लाइन मामले में कार्रवाई कर रहा है. दोनों बच्चो को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश भी किया गया है. लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है. लड़के को भी चाइल्ड लाइन में आवासित करा दिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ केस दर्ज करके, सख्त कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp