मेरठ में STF ने 1 लाख के इनामी खूंखार बदमाश जितेंद्र को ढेर किया, लॉरेंस बिश्नोई गैंग में ऐसे शामिल हुआ था ये

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. एसटीएफ ने एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र को मार गिराया है.

UP News

उस्मान चौधरी

26 Feb 2025 (अपडेटेड: 26 Feb 2025, 01:24 PM)

follow google news

Meerut STF Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां यूपी एसटीएफ ने 1 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. एसटीएफ ने एनकाउंटर में 1 लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र को मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ की बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक बदमाश ढेर हो गया है. 

यह भी पढ़ें...

मारे गए बदमाश की पहचान जीतू उर्फ जितेन्द्र के तौर पर हुई है. वह हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बदमाश के खिलाफ गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ में हत्या का केस दर्ज था और ये फरार था. इसी मामले में इसके ऊपर 1 लाख का इनाम रखा गया था.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा था जितेंद्र

जितेंद्र ने साल 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर को अंजाम दिया था. इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. इसी मुकदमे में साल 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया था. मगर वह फरार हो गया था.

इसके बाद उसने सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ ग़ाज़ियाबाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस को इसकी तलाश थी.  जेल में रहने के दौरान जितेंद्र लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया था और फरार होने के बाद इस गैंग के साथ काम भी करने लगा था. इसके खिलाफ हरियाणा और गाजियाबाद में कई केस दर्ज थे. 

फायरिंग में मार गिराया

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया था. दोनों तरफ से खूब फायरिंग हुई. इसी बीच यूपी एसटीएफ ने जितेंद्र को मार गिराया. गोली लगने से वह गंभीर घायल हुआ. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    follow whatsapp