उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में दिवाली से पहले लगेंगे खास स्वदेशी मेले, लोकल प्रोडक्ट्स को मिलेगा मौका, पूरा प्लान जानिए

उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेले लगाने जा रही है. प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के समापन अवसर पर यह घोषणा की.

exhibition: सांकेतिक तस्वीर

यूपी तक

• 08:44 AM • 01 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार वोकल फॉर लोकल अभियान में जोरशोर से लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्रोडक्ट्स को इंटरनेशनल मार्केट देने के लिए पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया गया. अब यूपी के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेले की तैयारी की गई है. आइए आपको विस्तार से इस नई प्लानिंग की पूरी जानकारी देते हैं, जो स्थानीय कारोबार और प्रोडक्ट्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. 

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश सरकार दिवाली से पहले प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेले लगाने जा रही है. प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के समापन अवसर पर यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि ये मेले प्रत्येक जिले में 9 से 10 दिन तक चलेंगे और इन्हें उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के बैनर तले "स्वदेशी मेला" थीम के साथ आयोजित किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देना है. इसके जरिए स्थानीय उत्पादों को बड़ा बाजार और सीधे खरीदार उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है. 

पहले सिर्फ 18 जिलों तक सीमित थे ये मेले

सचान ने बताया कि अब तक ऐसे मेले सिर्फ 18 जिलों तक सीमित थे. इस बार इन्हें पूरे प्रदेश के 75 जिलों तक विस्तार दिया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा पारंपरिक शिल्पकारों और कुटीर उद्योग से जुड़े उद्यमियों को होगा. इन्हें स्थानीय स्तर पर ही ग्राहकों तक सीधी पहुंच मिलेगी. राज्य सरकार का मानना है कि इससे एक ओर कारीगरों की आमदनी बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की चीजें वाजिब कीमतों पर मिलेंगी. इन मेलों का उद्घाटन स्थानीय मंत्रियों और विधायकों द्वारा किया जाएगा. इनमें खासतौर पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) और जीआई टैग वाले उत्पादों पर जोर रहेगा. इसके अलावा उपभोक्ताओं को जीएसटी सुधारों का सीधा लाभ भी मिलेगा. 

यूपी में बन रहे 3 यूनिटी मॉल्स

मंत्री ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी और आगरा में केंद्र सरकार की मदद से तीन यूनिटी मॉल्स (PM एकता मॉल्स) बन रहे हैं. इन मॉल्स में न सिर्फ यूपी के हर जिले के विशिष्ट उत्पाद प्रदर्शित होंगे, बल्कि अन्य राज्यों के ODOP और हस्तशिल्प उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे. इस तरह उपभोक्ताओं को एक ही जगह पर स्वदेशी उत्पादों का एक बड़ी रेंज और बेहतर विकल्प मिलेंगे. सचान ने यह भी कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का तीसरा संस्करण काफी सफल रहा है. चौथा संस्करण 25 से 29 सितंबर 2026 तक और भव्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जौनपुर में 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, सुहागरात के बाद ही अचानक कैसे हो गई मौत?

 

    follow whatsapp