समाज में रिश्तों के मायने इस कदर खोते जा रहे हैं कि रोजाना एक से एक कांड देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सीतापुर का सामने आया है. यहां 2 बच्चों की मां ने अपने भांजे के प्रेम में ऐसा कदम उठाया है कि हर कोई जानकर सन्न रह जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में भांजे के प्यार में डूबी एक दो बच्चों की मां ने पुलिस के सामने विवाद सुलझाने की बातचीत के दौरान अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की. मामला पिसावा थाना क्षेत्र के कुतुब नगर पुलिस चौकी का है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि थाना पिसावा के कुतूबनगर पुलिस चौकी में महिला पूजा मिश्रा और उसके भांजे आलोक मिश्रा को बुलाया गया था ताकि उनके बीच चल रहे विवाद को सुलझाया जा सके. चौकी में आलोक मिश्रा ने पूजा के साथ रिश्ता जारी रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पूजा ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली. इस घटना से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया.
इस रिश्ते की पूरी कहानी जान लीजिए
पूजा मिश्रा मूल रूप से दिल्ली के हरीश बिहार की रहने वाली है. इनकी शादी गाजियाबाद में काम करने वाले ललित कुमार मिश्रा से हुई थी. उनके दो बच्चे भी हुए. ललित मिश्रा ने अपने काम में मदद के लिए अपने भांजे आलोक मिश्रा को अपने पास बुलाया था. इसी दौरान पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए. जब ललित मिश्रा को इस बात का पता चला, तो उसने आलोक को वहां से भगा दिया. इसके बाद पूजा अपने बच्चों को छोड़ कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहां वे करीब सात महीने तक साथ रहे. अलोक बरेली में आलोक ऑटो चलाता था.
इसी दौरान पूजा और आलोक के बीच अनबन हो गई. इसके बाद आलोक अपने पैतृक गांव सीतापुर के पिसावा क्षेत्र स्थित मढ़िया लौट आया. पूजा को जब पता चला कि आलोक उसे छोड़ना चाहता है, तो वह भी सीतापुर पहुंच गई और मामले को सुलझाने के लिए पुलिस चौकी पहुंची थी. जहां आलोक द्वारा साथ में रहने से इनकार करने के बाद पूजा ने अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की जिसे बाद में पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पिसावा थाना पुलिस के मुताबिक महिला द्वारा नस काटने की घटना के बाद किसी भी पक्ष की ओर से कोई प्रार्थना पत्र अभी तक नहीं आया है. पूर्व में साथ में रहने के विवाद को लेकर संज्ञान में लाए गए मामले के क्रम में ही जांच जारी है. फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
ADVERTISEMENT
