सहारनपुर के गंगोह कस्बे में शनिवार दोपहर एक खौफनाक हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला दिया. BJP युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में 11 साल की श्रद्धा, 6 साल के देवांश और 4 साल के शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी नेहा (31) गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT
पति को पत्नी के चरित्र पर था शक, शक में ले ली मासूमों की जान
पुलिस जांच में सामने आया कि योगेश अपनी पत्नी नेहा के चरित्र को लेकर शक करता था और इसी मानसिक तनाव के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. घटना के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है.
कैसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम?
पड़ोसियों के अनुसार, दोपहर के समय घर से अचानक गोलियों की आवाज आई. जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि
- श्रद्धा (11) की लाश घर के अंदर पड़ी थी.
- नेहा (31) घायल अवस्था में तड़प रही थी.
- 6 साल का देवांश और 4 साल का शिवांश लहूलुहान पड़े थे.
- योगेश हाथ में पिस्टल लिए पास में खड़ा था.
जब नेहा ने बेटों को लेकर घर से भागने की कोशिश की, तो योगेश ने पीछे से दोनों बच्चों पर गोलियां दाग दीं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने योगेश को भागने से रोका और तुरंत पुलिस को सौंप दिया.
SSP बोले – आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, हथियार जब्त
सहारनपुर के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने इस हत्याकांड पर कहा, “आरोपी योगेश ने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक के कारण इस घटना को अंजाम दिया. उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार दी. दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे और पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां एक और बच्चे की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसकी पिस्टल जब्त कर ली गई है.”
पूरा इलाका स्तब्ध
इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे सहारनपुर में गम और आक्रोश का माहौल है. लोग इस बात पर हैरान हैं कि एक शक ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. फिलहाल, पुलिस योगेश से गहन पूछताछ कर रही है और उसके फोन कॉल डिटेल, पत्नी के साथ हुए विवाद और पारिवारिक पृष्ठभूमि की जांच कर रही है. इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
