जो चादर ओढकर सोया था मनोज, उसी पर मौजूद थी मौत, बागपत से जिंदगी के आखिरी पलों का खौफनाक वीडियो सामने आया

UP News: बागपत का मनोज चैन की नींद सोने के लिए बिस्तर पर गया था. मगर उसे क्या पता था कि ये ही नींद उसकी जिंदगी की आखिरी नींद बन जाएगी. उसकी मौत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

UP News

यूपी तक

19 May 2025 (अपडेटेड: 19 May 2025, 03:37 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है. ये वीडियो एक युवक की मौत का है. युवक आराम से बिस्तर पर सो रहा होता है. मगर पलभर में उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है. उसे पता भी नहीं होता कि जिस बिस्तर पर वह सो रहा है, उसपर मौत बैठी है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल युवक चादर ओढ़ कर बिस्तर पर सो रहा होता है. चादर पर एक जहरीला सांप बैठा होता है. सांप चादर पर ही रेंगता हुआ जा रहा था. मगर तभी युवक करवट ले लेता है. ये करवट ही युवक की मौत का कारण बनती है और सांप युवक पर हमला कर लेता है और उसे डस लेता है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है.

ये भी पढ़ें: पत्नी सविता की बॉडी लालरंग के सूटकेस में थी और पास में बैठा था पति अशोक, यहां हुआ क्या? शाहजहांपुर पुलिस भी उलझी 

वीडियो में क्या दिख रहा है?

ये पूरा मामला बागपत के छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव से सामने आया है. यहां एक युवक अपने घर में चारपाई पर सो रहा था. उसे क्या पता था कि मौत दबे पांव उसके सिरहाने रेंग रही है. दरअसल एक जहरीला सांप युवक के ऊपर से रेंगता हुआ गुजर रहा था. जैसे ही युवक ने हल्की सी करवट ली, सांप ने तुरंत हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूस शहजाद को ATS ने मुरादाबाद से पकड़ा, कौन है ये?

वीडियो में युवक पलभर में ही लड़खड़ाता और बदहवास होता नजर आ रहा है. वह कुछ देर में ही मर जाता है. परिजन उसे अस्पताल भी लेकर जाते हैं. मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो जाती है. इस पूरी घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीण भी सन्न हैं. युवक की मौत का ये सीसीटीवी वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है और लोगों को डरा भी रहा है.

वीडियो देखिए

 

    follow whatsapp