UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. सपा ने शाहाजहांपुर से जिसे मेयर पद का उम्मीदवार बनाया था उसने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. बता दें कि शाहाजहांपुर (Shahjahanpur News) से सपा की घोषित उम्मीदवार अर्चना वर्मा (Archana Verma) , भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को उन्हें पार्टी में शामिल कराया.
ADVERTISEMENT
सपा मेयर प्रत्याशी BJP में शामिल
बता दें कि अर्चना वर्मा समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू हैं. वहीं अर्चना वर्मा शाहजहांपुर नगर निगम से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी हो सकती हैं. गौरतलब है कि सपा ने 12 अप्रैल को महापौर प्रत्याशी के तौर पर अर्चना वर्मा के नाम की घोषणा की थी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनको चुनाव लड़ाने की तैयारी में जुटे थे, लेकिन ऐन वक्त पर अर्चना ने पाला बदल दिया.
वहीं सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई अर्चना वर्मा के आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है और जश्न का माहौल है. भाजपा में शामिल होने के बाद उनके आवास से कई वर्षों के बाद समाजवादी पार्टी का झंडा उतारा गया.
बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव को दो चरणों में कराया जाएगा. पहला चरण 4 मई को तो दूसरे चरण का मतदान 11 मई को कराया जाएगा. वहीं, दोनों चरणों के चुनाव का रिजल्ट 13 मई को आएगा. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख 11 से 17 अप्रैल तक हुआ तो वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की तारीख 17 अप्रैल से 24 अप्रैत तक होगा.
ADVERTISEMENT









