सीमा हैदर को 4 बच्चों के बाद प्यार करने का समय कैसे मिलता? वायरल भाभी की बहन ने कह दी ये चौंकाने वाली बात

पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की लव स्टोरी पर ‘कराची टू…

सीमा हैदर को 4 बच्चों के बाद प्यार करने का समय कैसे मिलता? वायरल भाभी की बहन ने कह दी ये चौंकाने वाली बात

यूपी तक

• 02:48 PM • 10 Aug 2023

follow google news

पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन मीणा की लव स्टोरी पर ‘कराची टू नोएडा’ फिल्म बन रही है. इधर, इन दिनों सीमा हैदर और सचिन मीणा पर कमेंट करने वाली एक भाभी भी काफी चर्चाओं में हैं. सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

पिछले दिनों वायरल भाभी मिथिलेश भाटी अपनी बहन के साथ हमारे न्यूज रूम में आई थी. यूपीतक से बातचीत में भाभी मिथिलेश भाटी ने लप्पू और झींगुर का जहां मतलब बताया वहीं उनकी बहन ने सीमा पर ही सवाल खड़े कर दिए.

जब यूपीतक से भाभी मिथिलेश भाटी से सवाल पूछा कि सीमा हैदर को 4 बच्चों के बाद प्यार करने का समय कैसे मिलता?, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा,

“प्यार की कोई परिभाषा होती है या नहीं होती है. ये हिंदुस्तान है, अमेरिका नहीं है कि आज आप इससे प्यार कर रहे हो. 4-10 साल बाद किसी और से शादी कर लो. सीमा को मिस कॉल पर प्यार हुआ था. ये कैसी महिला है, जो मिस कॉल पर भी प्यार कर लेती है, ये कैसी महिला है, जो पब्जी पर भी प्यार कर लेती है. 4-4 बच्चों की मां होकर भी इसे प्यार करने का समय मिलता है.वो अपने बच्चों का भविष्य क्या देखती है.”

उन्होंने आगे कहा कि हमारे भारत देश में यह संस्कृति है कि अगर किसी को बच्चे है तो पहला गुरु मां होती है. वो बच्चों को शिक्षा देती है.

(वायरल भाभी की बहन का पूरा बयान आप ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.)

    follow whatsapp