Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. मामले का खुलासा होने के बाद यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और लगातार कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं यूपीतक की टीम जब पड़ताल के लिए नेपाल पहुंची तो उसे लेकर एक और नया खुलासा हुआ.
ADVERTISEMENT
पड़ताल में सामने आई ये बात
दरअसल, जिन दो फोन नंबरों से सीमा और सचिन ने बस सर्विस वालों से संपर्क साधा था, वो अब बंद आ रहे हैं. यही नहीं, दोनों नंबरों की आईडी भी True Caller पर किसी और के नाम से बनी हुई आ रही है. रिपोर्टर ने दोंनों नंबरों पर WhatsApp कॉल करने की भी कोशिश की. पता चला कि दोनों नंबरों के WhatsApp अकाउंट भी बंद डिएक्टिवेट कर दिए गए हैं. अब उन नंबर पर व्हाट्सएप इन्वाइट का ऑप्शन शो कर रहा है.
उठता है ये बड़ा सवाल
ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि सीमा हैदर ने न केवल जगह-जगह अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. बल्कि जो भी चीजें या सबूत जो यह साबित कर सकते थे कि वह बॉर्डर पार करके भारत आई है, उसने उन सभी सबूतों को मिटाने की पूरी कोशिश की. अगर बात केवल मोहब्बत की थी और मिशन की नहीं तो सिम के साथ या व्हाट्सएप के साथ खिलवाड़ करने की उसे क्या जरुरत पड़ी.
इस तरह भारत पहुंची सीमा
बता दें कि सीमा के मुताबिक, 10 मई को वह शारजाह से फ्लाट के जरिए काठमांडू पहुंची. फिर काठमांडू से प्राइवेट कार के जरिए पोखरा. पोखरा से उसने सीधे नोएडा के लिए बस ली. उसका कहना है कि वह 13 मई को नेपाल से भारत पहुंची. जानकारी के मुताबिक, नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी भी किसी को भी अपना पूरा नाम नहीं बताया. इस वजह से सीमा हैदर किसी की नजरों में नहीं आई और भारत आने में सफल हुई.
ADVERTISEMENT
