संभल: तालाब से निकालकर हो रही थी दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी, बोरा खोला तो उड़े होश!

यूपी के संभल जिले की बहजोई पुलिस ने दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार…

अभिनव माथुर

• 01:21 PM • 22 Dec 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी के संभल जिले की बहजोई पुलिस ने दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के करीब 3 दर्जन से ज्यादा कछुए बरामद किए हैं.

पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के तालाबों से कछुए निकालकर उन्हें दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में तस्करी के लिए भेजा जाता था.

तभी से पुलिस इन तस्करों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने तस्करों के पास से बोरे में भरे हुए करीब 44 कछुए बरामद किए हैं.

पुलिस ने इस मामले में शिवा और विपिन नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp