कुंडा विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दशहरे के मौके पर अपने बेंती स्थित राजभवन में शस्त्र पूजा की. राजा भैया की इस बार की शास्त्र पूजा सुर्खियों में रही. इसकी दो वजह रहीं. पहली ये कि राजा भैया ने शस्त्रों की पूजा ऐसे समय पर की जब उनकी पत्नी भानवी सिंह ने आरोप लगाते हुए PMO (प्रधानमंत्री कार्यालय) में शिकायत की है कि उनके पति के पास अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा है. दूसरी वजह यह थी कि इस बार मेज पर दर्जनों हथियार की नुमाइश थी, जिसे देख हर कोई चौंक गया है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इतने सारे हथियार कहां से आए और किसके हैं? तो आइए आपको खबर में बताते हैं इन हथियारों की कहानी.
ADVERTISEMENT
किसके हैं ये हथियार
आपको बता दें कि इनमें कुछ हथियार राजा भैया के थे. बाकी हथियार उनके समर्थकों के बताए जा रहे हैं. सामने आए वीडियो में हथियारों पर कुछ पर्ची लगी हुई थीं. कहा जा रहा है कि पर्ची लगे हथियार राजा भैया के समर्थकों के थे. हमारे संवादताता सुनील यादव के अनुसार, राजा भैया ने इस मौके पर कहा था कि 'जो हथियार हमारे हैं वो समर्थकों के हैं और जो समर्थकों के हैं वो हमारे हैं.'
भानवी सिंह ने क्या आरोप लगाया था?
इस पूरे विवाद की जड़ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का घरेलू तनाव है. यह मामला तब अचानक सुर्खियों में आया जब भानवी सिंह ने 18 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो जारी किया. उन्होंने सीधे तौर पर राजा भैया पर अवैध विदेशी हथियारों का जखीरा रखने का आरोप लगाया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इनमें से कुछ हथियार बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की क्षमता रखते हैं. अपनी पत्नी के इन गंभीर आरोपों का जवाब राजा भैया ने इस बार जनता के बीच दिया है. हालांकि इस मामले में राजा भैया ने ये भी कहा है कि उनके ऊपर लगे आरोपों ली जांच कर ली जाए.
यहां देखें वीडियो रिपोर्ट:
ADVERTISEMENT
