मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए रेलवे की खास तैयारी, विंध्याचल स्टेशन पर श्रद्धालुओं को मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

चैत्र नवरात्रि के मौके पर रेलवे द्वारा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के अस्थाई स्टॉपेज विंध्याचल स्टेशन पर दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके.

उदय गुप्ता

• 06:02 PM • 24 Mar 2025

follow google news

Navratri 2025:  चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व नजदीक है और इस बार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. देशभर से मां के भक्त इस नवरात्रि में दर्शन के लिए विंध्याचल पहुंचते हैं. इस भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं. कई प्रमुख ट्रेनों को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है, जो सामान्य दिनों में यहां नहीं रुकतीं. साथ ही स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें...

रेलवे की व्यापक तैयारी

चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक चलेगी. इस दौरान रेलवे ने विंध्याचल स्टेशन को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने की पूरी योजना तैयार की है. उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि 30 मार्च से 6 अप्रैल और 12 अप्रैल तक (कुल 9 दिन) कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा. इनमें 12141 लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15946 डिब्रुगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 13309/13310 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा, त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073/15074/15075/15076) में 30 मार्च से 6 अप्रैल और 12 अप्रैल को दो अतिरिक्त जनरल कोच जोड़े जाएंगे.

स्टेशन पर बढ़ी सुविधाएं

विंध्याचल स्टेशन के नए भवन में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. स्टेशन पर समय सारणी, किराया सूची, प्रवेश-निकास और अनारक्षित टिकट काउंटर के बोर्ड लगाए जा रहे हैं. पांच नए टिकट काउंटर, एक खोया-पाया केंद्र और पूछताछ केंद्र शुरू किया जा रहा है. टिकट चेकिंग और बुकिंग के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात होंगे, और आरक्षण काउंटर दोनों शिफ्ट में काम करेगा. टिकट वितरण 30 मार्च से शुरू होगा. यात्रियों के लिए 5 अतिरिक्त वॉटर पॉइंट, 10 स्नानघर और 20 शौचालय भी उपलब्ध होंगे.

सुरक्षा और स्वास्थ्य पर जोर

सुरक्षा के लिए नए स्टेशन भवन में सीसीटीवी और सर्विस मॉनिटरिंग रूम से निगरानी होगी. स्वास्थ्य सुविधाओं में प्राथमिक चिकित्सा बूथ, आयुर्वेदिक चिकित्सा, एम्बुलेंस, नागरिक सुरक्षा संगठन और स्काउट्स गाइड की टीमें 24 घंटे मौजूद रहेंगी. ये इंतजाम श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए हैं.

श्रद्धालुओं के लिए राहत

रेलवे का यह कदम मां विंध्यवासिनी के भक्तों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. हर साल नवरात्रि में विंध्याचल में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, और इन सुविधाओं से उनकी यात्रा आसान होगी. रेलवे की यह पहल न सिर्फ श्रद्धालुओं को जोड़ेगी, बल्कि मिर्जापुर के इस पवित्र धाम की महत्ता को भी बढ़ाएगी.
 

    follow whatsapp